scorecardresearch
 

Job Vacancy: नेशनल हाउसिंग बैंक में नौकरी का मौका, 63 साल तक के उम्मीदवार करें अप्लाई

National Housing Bank Jobs: नेशनल हाउसिंग बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 18 नवंबर तय की गई है. आइए जानते हैं नौकरी के लिए आवेदन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स.

Advertisement
X
National Housing Bank Jobs
National Housing Bank Jobs

National Housing Bank Jobs: नेशनल हाउसिंग बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाने कि लिए 18 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट  www.nhb.org.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर  सकते हैं. 

National Housing Bank Jobs: पदों का विवरण
नेशनल हाउसिंग बैंक ने कुल 27 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके तहत असिस्टेंट मैनेजर स्केल  I (Generalist/हिंदी) के 16, चीफ इकोनॉमिस्ट के एक, प्रोटोकॉल ऑफिसर के दो, Dy. जनरल मैनेजर (स्केल – VI) के एक, ऑफिसर फॉर सुपरविजन (बैकलॉग) के 06 और रीजनल मैनेजर (स्केल  IV) – कंपनी सेक्रटरी के एक पद पर भर्ती की जाएगी. 

National Housing Bank Jobs: योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं तय की गई हैं. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार योग्यता जानने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 

National Housing Bank Jobs: आयुसीमा

  • असिस्टेंट मैनेजर स्केल  I (Generalist/हिंदी)-  21 से 30 साल 
  • चीफ इकोनॉमिस्ट- 62 साल तक
  • प्रोटोकॉल ऑफिसर- 60 से 62 साल तक
  • Dy. जनरल मैनेजर (स्केल – VI)- 40 से 55 साल तक
  • ऑफिसर फॉर सुपरविजन (बैकलॉग)- 57 से 63 साल तक
  • रीजनल मैनेजर (स्केल  IV) – कंपनी सेक्रटरी- 30 से 45 साल तक

National Housing Bank Jobs:आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन कर रहे जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 850 रुपये और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

 

Advertisement
Advertisement