scorecardresearch
 

Maharashtra TET 2021: टीईटी एग्‍जाम का रिवाइज्‍ड शेड्यूल जारी, इस दिन मिलेगा एडमिट कार्ड

Maharashtra TET 2021 Revised Schedule: काउंसिल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर एग्‍जाम की नई डेट्स जारी की हैं. परीक्षा अब 31 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन कैंडिडेट्स ने एग्‍जाम में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे एग्‍जाम का नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Maharashtra TET 2021:
Maharashtra TET 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम पहले 10 अक्‍टूबर को होने वाला था
  • एडमिट कार्ड अब 14 अक्‍टूबर काे जारी होंगे

Maharashtra TET 2021 Revised Schedule: महाराष्ट्र स्‍टेट काउंसिल ऑफ एग्‍जामिनेशन, पुणे ने महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (Maharashtra TET 2021) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसिल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mahatet.in पर एग्‍जाम की नई डेट्स जारी की हैं. परीक्षा अब 31 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. जिन कैंडिडेट्स ने एग्‍जाम में शामिल होने के लिए अप्‍लाई किया है, वे एग्‍जाम का नया शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Maharashtra TET 2021 पहले 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित होने वाला था. दोनों पेपर के लिए TET पेपर I और पेपर II एक ही दिन लेकिन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. एग्‍जाम के एडमिट कार्ड भी 14 अक्टूबर, 2021 को जारी किए जाएंगे और उम्मीदवार इसे परीक्षा के दिन तक डाउनलोड कर सकेंगे. नई एग्‍जाम डेट्स उम्‍मीदवार यहां चेक करें.

Maharashtra TET Paper I: 31 अक्‍टूबर (10:30 बजे से 01:00 बजे तक)
Maharashtra TET Paper II: 31 अक्‍टूबर (02:00 बजे से 04:30 बजे तक)
Maharashtra TET Admit Card: 14  अक्‍टूबर 2021

परीक्षा के लिए एप्लिकेशन का प्रोसेस 03 अगस्त 2021 को शुरू हुआ था. बाद में इसे 07 सितंबर तक आगे बढ़ा दिया गया था. परीक्षा उन उम्‍मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो राज्‍य में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के इच्‍छुक हैं. उम्‍मीदवार जारी नोटिस में नई एग्‍जाम डेट्स की जानकारी देखें और उसी अनुसार परीक्षा की तैयारी करें.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Advertisement
Advertisement