scorecardresearch
 

मुंबई पोर्ट ट्रस्‍ट में वैकेंसी, जल्‍द करें एप्‍लाई

मुंबई पोर्ट ट्रस्‍ट ने ग्रेजुएट, टेक्‍नीशियन और ट्रेड प्रशिक्षुओं के लिए वैकेंसी निकाली है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.

Advertisement
X
सरकारी नौकरी का मौका
सरकारी नौकरी का मौका

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. मुंबई पोर्ट ट्रस्‍ट ने वैकेंसी निकाली है. जानें पूरी डिटेल्‍स...

वैकेंसी डिटेल
कुल पद
: 259

हिंदुस्‍तान ऐरोनॉटिक्‍स लिमिटेड में वैकेंसी, 50,000 होगी सैलरी

पद का नाम
ग्रेजुएट प्रशिक्षु: 5
टेक्‍नीशियन प्रशिक्षु: 6
ट्रेड प्रशिक्षु: 248

शैक्षिक योग्‍यता
मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/टेक्‍नोलॉजी में मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से डिग्री होनी चाहिए.

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन में नौकरी, मिलेगी 55 हजार रुपये की सैलरी

आयु सीमा
21 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.

सेलेक्‍शन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा या इंटरव्‍यू के आधार पर सेलेक्‍शन किया जाएगा.

12वीं पास भी कर सकते हैं एप्लाई, एयर इंडिया में कस्टमर एजेंट बनने का मौका

कैसे एप्‍लाई करें
एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेज दें- The Training Manager, Apprentice Training Centre, Mb.P.T. Workshop, Narsu Vithoba Nakhwa Marg, Mazgaon, Mumbai-400 01

Advertisement

याद रखें: ऑनलाइन एप्लिकेशन भरने की अंतिम तिथ 20 जनवरी 2017 है.

Advertisement
Advertisement