scorecardresearch
 

झारखंडः फिर भीड़ बनी कातिल, चोटीकटवा के शक में महिला को पीट-पीटकर मार डाला

शनिवार सुबह राधानगर के मीरनगर गांव में एक महिला की चोटी कटने की अफवाह फैली. देखते ही देखते अफवाह पूरे इलाके में फैल गई. ग्रामीण चोटीकटवा गिरोह को खोजने लगे.

Advertisement
X
अफवाह बनी काल, भीड़ ने सड़क पर किया फैसला
अफवाह बनी काल, भीड़ ने सड़क पर किया फैसला

झारखंड के साहेबगंज में एक बार फिर भीड़ ने अफवाहों पर यकीन करते हुए सड़क पर ही मौत का फैसला सुना दिया. इस बार भीड़ ने दो महिलाओं समेत 4 लोगों पर चोटीकटवा होने का आरोप लगाया और उग्र भीड़ ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह राधानगर के मीरनगर गांव में एक महिला की चोटी कटने की अफवाह फैली. देखते ही देखते अफवाह पूरे इलाके में फैल गई. ग्रामीण चोटीकटवा गिरोह को खोजने लगे. इसी दौरान ग्रामीणों ने भीख मांग रही एक महिला और एक पुरुष को गिरोह का सदस्य समझ कर धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई करते हुए मीरनगर ले आए.

वहीं राधानगर गांव में भी भीख मांग रहे एक 10 साल के बच्चे और एक 35 वर्षीय महिला को चोटी कटवा गिरोह का सदस्य समझकर जमकर पीटा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन भीड़ ने पुलिस की एक नहीं सुनी. उग्र भीड़ ने उल्टे पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया.

Advertisement

पथराव में 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने करीब 25 राउंड हवाई फायरिंग की. गुस्साई भीड़ ने एसपी और अन्य पुलिसकर्मियों की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. किसी तरह पुलिस बल भीड़ को काबू करने में सफल हो पाया. वहीं दूसरी ओर इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल एक महिला की मौत हो गई.

घायल मासूम और अन्य पीड़ितों का इलाज चल रहा है. एसपी पी. मुरूगन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'किसी भी अफवाह पर सबसे पहले पुलिस को सूचित करें. लोग कानून को अपने हाथ में न लें. कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.'

बताते चलें कि हाल ही में झारखंड में बच्चा चुराने वाले एक गिरोह की अफवाह फैली थी. इसी शक में ग्रामीणों ने अलग-अलग इलाकों में दो महिला समेत 5 लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था.

 

 

Advertisement
Advertisement