scorecardresearch
 

ISIS ने वीडियो जारी कर FB और Twitter के सीईओ को दी धमकी

ISIS की ओर से जारी किए गए 25 मिनट के वीडियो में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक दोर्से की तस्वीरें बार-बार दिखाई गई हैं, साथ ही उन्हें चेतावनी भी जारी की गई है.

Advertisement
X

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और ट्विटर के सीईओ को धमकी दी है.

ISIS की ओर से जारी किए गए 25 मिनट के वीडियो में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक दोर्से की तस्वीरें बार-बार दिखाई गई हैं, साथ ही उन्हें चेतावनी भी जारी की गई है.

आतंकवाद रोकने के विरोध में धमकी
सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किए जाने पर रोक लगाने की फेसबुक और ट्विटर की कोशिशों के विरोध में यह वीडियो जारी किया गया है.

'तुम एक बंद करोगे हम 10 बनाएंगे'
वीडियो में कहा गया है, 'मार्क जकरबर्ग और जैक दोर्से, फेसबुक और ट्विटर के संस्थापक और उनकी सरकारें, आप रोज घोषणा करते हैं कि आपने हमारे कई अकाउंट बंद कर दिए हैं. हम कहते हैं कि तुम सिर्फ यही कर सकते हो. तुम एक बंद करोगे हम 10 नए बनाएंगे और जल्द ही तुम्हारा नाम मिटा देंगे. अल्लाह जानता है हम सच कह रहे हैं.'

Advertisement

अकाउंट हैक करने का भी दावा
वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि आतंकी संगठन ने करीब 10000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5000 से ज्यादा ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं. इनमें से ज्यादातर अकाउंट आतंकवाद समर्थकों को दे दिए गए.

Advertisement
Advertisement