महाराष्ट्र के नासिक में एक हैवान पिता ने अपनी पांच साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया. बेटे के अपराध पर पर्दा डालने के लिए बच्ची की दादी ने उसकी हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना नासिक जिले के वानी गांव की है. एएसपी देवीदास पाटिल ने बताया, शुक्रवार रात आरोपी सचिन शिंदे नशे की हालत में घर लौटा और उसने अपनी पांच वर्षीय बेटी से कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
पाटिल ने बताया, शिंदे की मां अनुसाया ने इस वारदात को देख लिया. उसको डर था कि इस अपराध के लिए उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसलिए उसने अपनी पोती की ही गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के वक्त बच्ची की मां घर पर नहीं थी.
वारदात को अंजाम देने के बाद अनुसाया ने अपराध पर पर्दा डालने के लिए शव को एक स्कूल के पीछे डाल दिया. जिसके बाद उसने पुलिस को फोन किया और एक झूठी शिकायत दर्ज कराई. अनुसाया ने पुलिस को बताया कि उसकी पोती का किसी ने अपहरण कर हत्या कर दी है.
केस की जांच में शक की सुई परिजनों पर ही जाकर रूकी. सख्ती से पूछताछ में अनुसाया और शिंदे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. शिंदे के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण कानून की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि उसकी मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.