scorecardresearch
 

रेप और हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत

झारखंड में गिरीडीह जिला अदालत ने मंगलवार को एक व्यक्ति को सात साल की बच्ची के साथ रेप करने और उसकी हत्या करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने मथुरा महतो को मौत की सजा सुनाई है.

Advertisement
X
जिला अदालत ने सुनाया फैसला
जिला अदालत ने सुनाया फैसला

झारखंड में गिरीडीह जिला अदालत ने मंगलवार को एक व्यक्ति को सात साल की बच्ची के साथ रेप करने और उसकी हत्या करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने मथुरा महतो को ये सजा सुनाई.

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात 2011 में गिरीडीह जिले के बदिदिह गांव में हुई थी, जो रांची से 170 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मथुरा नामक दोषी बच्ची को जंगल में ले गया. वहां उसने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था.

पीड़िता के वकील ने बताया कि मथुरा ने बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दी. अपने पिता बिकारी यादव की मदद से उसने बच्ची के शव को झाड़ियों में फेंक दिया. उसके पिता को दो साल कैद की सजा सुनाई गई हैं.

Advertisement
Advertisement