scorecardresearch
 

दिल्ली में छप रही थीं NCERT की नकली किताबें, फैक्ट्री सील-80 हजार पेज जब्त

नंदनगरी इलाके में रेड के दौरान दिल्ली पुलिस को करीब 80,000 प्रिंटेड पेज मिले हैं जिसको करीब 12000 किताबों में प्रयोग करना था और यहां से करीब 5000 नकली किताबें बरामद हुई हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नकली किताबें छापने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड मनोज गिरफ्तार
  • छापेमारी में 80,000 प्रिंटेड पेज, 5 हजार नकली किताबें भी बरामद
  • दिल्ली के नंदनगरी इलाके में पुलिस ने रेड कर फैक्ट्री को सील किया

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आज मंगलवार को एनसीईआरटी (NCERT) की नकली बुक छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ में इस गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान 80,000 प्रिंटेड पेज और 5 हजार नकली किताबें भी मिली हैं. 

नकली किताबें छापने वाले इस गिरोह के मास्टरमाइंड का नाम मनोज जैन है जो पिछले कुछ सालों से एनसीईआरटी की नकली किताब छापने के धंधे में संलिप्त था. दिल्ली पुलिस को मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने नंदनगरी इलाके में रेड कर एक फैक्ट्री को सील किया है. इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में एनसीईआरटी की नकली किताबें छापी जा रही थीं.
 
दिल्ली पुलिस को यहां से करीब 80,000 प्रिंटेड पेज मिले हैं जिसको करीब 12000 किताबों में प्रयोग करना था और यहां से करीब 5000 नकली किताबें बरामद हुई हैं.

इसे भी क्लिक करें --- गुरुग्राम: बहू-किराएदार के बीच अफेयर का शक, बच्चे समेत 4 की बेरहमी से हत्या

पिछले साल मेरठ में हुआ था भंडाफोड़

इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी फर्जी किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था. तब मेरठ में 35 करोड़ की फर्जी किताबें छापने का भंडाफोड़ हुआ था और इसमें बीजेपी नेता का नाम सामने आया था.

Advertisement

मेरठ की थाना परतापुर पुलिस और STF की टीम ने संयुक्त रूप से ये कार्रवाई करते हुए करीब 35 करोड़ की अवैध तरीके से छापी जा रही NCERT की किताबें पकड़ी थीं. 

इसी तरह अमरोहा के गजरौला में भी छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अवैध किताबें पकड़ी गई थी. जिस प्रिंटिंग प्रेस पर छापा डाला गया था और प्रिंटिंग मशीनों को सील किया था वहां पर बीजेपी के महानगर उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता का बोर्ड लगा था. 

 

Advertisement
Advertisement