scorecardresearch
 

Love मैरिज के बाद बेटी को प्रताड़ित कर रहा था पति, गुस्से में पिता ने रेत दिया दामाद का गला

आंध्र प्रदेश में एक शख्स ने अपने ही दामाद की गला रेत कर हत्या कर दी. दरअसल साईं बाबा नाम का शख्स लगातार अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था जिससे महिला के पिता नाराज थे. जब उनके सामने फिर से झगड़ा किया तो उन्होंने दामाद की हत्या कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बेटी को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में आंध्र प्रदेश में एक शख्स ने अपने ही दामाद की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना शनिवार को चित्तूर जिले के शंकरैया गुंटा में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, यूसुफ खान ने अपने दामाद साईं बाबा की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वो कई सालों से उसकी बेटी हसीना को प्रताड़ित कर रहा था. हसीना अपने पति साईं बाबा के साथ अपने माता-पिता के घर गई थी जहां पति ने उससे मारपीट की थी.

दोनों की शादी को 10 साल हो चुके थे और उन्होंने प्रेम विवाह किया था. साईं बाबा और हसीना के दो बच्चे थे. मृतक साईं बाबा कई सालों से अपनी पत्नी हसीना को प्रताड़ित कर रहा था लेकिन हाल के दिनों में हसीना ने अपने माता-पिता को बताया कि वह बच्चों के सामने अपने पति के रोजाना शराब पीने, गाली-गलौज और बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं कर सकती. 

इसके बाद हसीना के माता-पिता ने कई बार दामाद को समझाने और खुश करने की कोशिश की, लेकिन उसमें कोई बदलाव नहीं आया. शनिवार की रात जब साईं बाबा नशे की हालत में हसीना को उसके मायके से वापस लेने आया तो उसी दौरान ससुर से उसकी बहस हो गई. इसके बाद गुस्से में आए बुजुर्ग ने दामाद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. 

Advertisement

मृतक की बहन ने कहा, 'मैंने साईं बाबा से पत्नी और बच्चों को उसके माता-पिता के घर से लाने के लिए कहा, वह नशे की हालत में वहां गया, उसने झगड़ा किया होगा और कुछ अनुचित कहा होगा, लेकिन ससुरालवालों को उसे मारना नहीं चाहिए था.'

चित्तूर जिले के टाउन इंस्पेक्टर मल्लिकार्जुन के मुताबिक, 'मृतक साईं बाबा की शादी 10 साल पहले यूसुफ खान की बेटी हसीना से हुई थी. यह एक प्रेम विवाह था. साईं बाबा ने हसीना को काफी समय तक प्रताड़ित किया था. 

शनिवार की सुबह हसीना ने अपने पिता से कहा कि अब वह उत्पीड़न सहन करने में असमर्थ है. इसके बाद हसीना के पिता यूसुफ खान ने साईं बाबा का गला काटकर हत्या कर दी. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.

 

Advertisement
Advertisement