scorecardresearch
 

लेबनान में हवाई हमले में कमांडर सहित 8 की मौत, बौखलाए हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बरसाए रॉकेट

लेबनान की सीमा में इजरायली हमले के बाद हिजबुल्लाह ने शनिवार को ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए हैं. शुक्रवार को हुए हमले में लेबनान में एक बच्चे समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. इसके बाद हिजबुल्लाह के हमले से इजरायल के लोग दहल उठे हैं.

Advertisement
X
इजरायली हमले के बाद हिजबुल्लाह ने शनिवार को ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए हैं.
इजरायली हमले के बाद हिजबुल्लाह ने शनिवार को ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए हैं.

इजरायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच जंग के हालात बने हुए हैं. शनिवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल की ओर ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक किए हैं. इस हमले में इजरायली सीमा के अंदर स्थित कई घर तबाह गए. इस हमले के बाद का वीडियो आईडीएफ ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें कई घरों को धूं-धूं कर जलते हुए देखा जा सकता है. हिजबुल्लाह ने ये अटैक शुक्रवार को हुए इजरायली हमले के जवाब में किया है.

शुक्रवार को इजरायल ने लेबनान की सीमा में कई हवाई हमले किए. हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाकर हुए हमलों में एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. इस हमले में कई घरों और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. इजरायली सेना ने इस हमले में हिजबुल्लाह की ड्रोन और रॉकेट इकाई के एक संचालक मोहम्मद महमूद नजेम को मारने का दावा किया है. हिजबुल्लाह ने भी नजेम की मौत की पुष्टि कर दी.

इसके साथ ही हिजबुल्लाह ने अपने समूह के चार अन्य सदस्यों के मारे जाने की बात स्वीकार की है. एक मृतक बच्चे के चाचा अब्दुल्ला मुर्तदा ने इस हमले के बाद कहा, ''हम शहीदों के देश में रहते हैं. हम शहादत देते हैं. हम किसी देश या उसके हमलों से डरने वाले नहीं हैं. हमारे बच्चे, हमारी महिलाएं, हमारे बेटे शहादत के लिए तैयार रहते हैं. इस सम्मानित बच्चे की शहादत पर गर्व करते हैं, जो जबल अमेल (दक्षिण लेबनान) का प्रतीक है.''

Advertisement

इजरायल द्वारा हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले के बाद उसने इजरायली सीमा में रॉकेट की बारिस कर दी. ज्यादातर रॉकेट को इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही धवस्त कर दिया. वहीं कुछ रॉकेट इजरायली शहरों के बाहर खेतों में गिरे. पिछले साल अक्टूबर में गाजा पर इजरायल के हमले के बाद से ही हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच भारी गोलीबारी का दौर जारी है. इन हमलों में लेबनान में 500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

IDF

उधर, गाजा में पिछले 11 महीने से हमास और इजरायल के बीच जंग जारी है. इजरायली सेना लगातार भीषण हमले कर रही है, जिसमें हर रोज बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं. गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि युद्ध में मरने वालों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच चुकी है. करीब 40,265 हजार लोग अबतक मारे जा चुके हैं. शुक्रवार को हुआ ताजा हमले में 16 लोग मारे गए हैं, जिनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है. 

शुक्रवार को इजरायली सेना ने गाजा के खान यूनिस और दीर अल-बलाह में जबरदस्त हवाई हमला किया. इन ड्रोन हमलों के बाद का वहां भयानक मंजर देखने को मिला है. आईडीएफ ने गुरुवार को भी एक स्कूल और रिहायशी इमारत को अपना निशाना बनाया. इसमें 3 लोगों को मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए. इस हमले का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें इजरायली सेना की मिसाइल स्कूल और घर पर गिरती हुई नजर आ रही है.

Advertisement

इस हमले में एक बड़ी इमारत जमींदोज हो जाती है औऱ एक धुएं का गुबार उठता हुआ नजर आता है. इसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ मच जाती है. लोग घायलों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में जुट जाते हैं. वहीं दूसरी ओर खान यूनिस पर किए गए इजरायली ड्रोन हमलों में करीब 9 लोगों की मौत हो गई है.  दीर अल-बलाह में भी 8 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इजरायली सेना ने हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement