scorecardresearch
 

छेड़छाड़ से तंग आकर लड़की ने दी जान, सुसाइड नोट में भारत माता से मांगी माफी

सोलापुर के पंढरपुर कस्बे में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की लगातार तीन लोगों की छेड़खानी से परेशान थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.

Advertisement
X
छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने लगाई फांसी (सांकेतिक फोटो-Getty Images)
छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने लगाई फांसी (सांकेतिक फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुसाइड नोट में छेड़छाड़ से परेशान बताया
  • छेड़छाड़ के तीनों आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
  • लड़की सेना में जाने का देख रही थी सपना

महाराष्ट्र के सोलापुर में पंढरपुर कस्बे में एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लड़की लगातार तीन लोगों की छेड़खानी से परेशान थी जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की ने सात दिसंबर को फांसी लगा ली थी. लड़की ने जो सुसाइड नोट लिखा है उसके मुताबिक वह सेना में जाना चाहती थी. उसने सुसाइड नोट में तीनों आरोपियों के नाम भी लिखे हैं. 

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक पंढरपुर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रशांत भसमी ने बताया, "हमने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत सभी तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सुसाइड नोट के अनुसार, एक आरोपी ने लड़की का हाथ पकड़ा था और उसे इस बारे में न बोलने की धमकी दी थी."

प्रशांत भसमी ने कहा कि लड़की की मौत होने के तीन दिन बाद, उसके परिवार को उसकी एक नोटबुक में एक सुसाइड नोट मिला. नोट में लड़की ने लिखा है कि सेना की वर्दी और तिरंगे के बैज का उसका सपना सच नहीं होगा क्योंकि वह तीन लोगों की छेड़खानी से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस अधिकारी ने सुसाइड नोट के हवाले से बताया कि लड़की ने तीन लड़कों पर सेना में शामिल होने के अपने सपनों को खत्म करने का आरोप लगाया है. लड़की ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए 'भारत माता' और अपने माता-पिता से माफी मांगी है. अधिकारी ने कहा कि नोट में लड़की ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी उस पर छींटाकशी करते थे, जिसके कारण वह परेशान थी.

 

Advertisement
Advertisement