scorecardresearch
 

दिवाली से पहले जिम का काम पूरा न हुआ तो बेच दूंगा किडनी, खौफ में ठेकेदार ने लगा ली फांसी

जिम मालिक ने तीन कर्मचारियों को खाली पेट 24 घंटे के लिए जिम में ही बंद कर दिया क्योंक‍ि वह द‍िवाली के मौके पर ज‍िम का उद्घाटन करना चाहता था.

Advertisement
X
मृतक ठेकेदार पुनमाराम चौधरी.
मृतक ठेकेदार पुनमाराम चौधरी.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिवाली से पहले जिम शुरू करने की जल्दबाजी!
  • फर्नीचर ठेकेदार ने जिम में ही की आत्महत्या
  • जिम मालिक को पुल‍िस ने क‍िया अरेस्ट

महाराष्ट्र से अमानवीयता की ऐसी कहानी आ रही है ज‍िसमें एक ठेकेदार को सुसाइड करना पड़ा. जिम मालिक को दिवाली के मौके पर जिम का उद्घाटन करने की जल्दी थी. इसलिए उसने तीन कर्मचारियों को 24 घंटे के लिए जिम में ही बंद कर दिया. इतना ही नहीं, उसने फर्नीचर का काम करने वाले ठेकेदार को धमकाया और काम न करने पर किडनी बेचकर पैसे वसूल किए जाने की धमकी दी.

भयभीत ठेकेदार ने जिम में खुद ही गले मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कोलसेवाड़ी पुलिस ने जिम मालिक वैभव परब के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

दिवाली पर करना चाहता था जिम शुरू

कल्याण पूर्व के तिसगांव नाका इलाके में फिटनेस एम्पायर जिम निर्माणाधीन है. जिम के मालिक वैभव परब और उनके साथी चाहते थे कि दिवाली के शुभ अवसर पर जिम शुरू हो. इसके लिए तमाम तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई. 

जिम मालिक परब ने फर्नीचर बनाने के लिए पुनमाराम चौधरी नाम के एक ठेकेदार को काम दिया. पुनमाराम चौधरी ने वहां काम के लिए कुछ मजदूरों को रखा था. 

18 अक्टूबर को मजदूर राकेश कुमार, गोगा राम और सोलाराम जब जिम में काम करने गए तो परब ने तीनों मजदूरों को जिम में बंद कर दिया. 24 घंटे तक ये तीनों खाली पेट जिम में बन्द थे. 

Advertisement

जि‍म में ही कर ल‍िया ठेकेदार ने सुसाइड  

अगले दिन उनके ठेकेदार पुनमाराम चौधरी पहुंचे. कुछ ही देर में जिम मालिक वैभव परब वहां पहुंच गया. वैभव परब ने पुनमाराम चौधरी को पीटा और कहा कि उसने जो पहले पैसे दिए हैं, अगर काम नहीं हुआ तो उसकी किडनी बेचकर पैसे वसूल करूंगा. तीनों मजदूर दूसरे काम पर चले गए. ठेकेदार पुनमाराम चौधरी जिम में अकेले काम करने लगे. 19 तारीख को चौधरी का शव जिम में पाया गया.

शन‍िवार को उनके परिजन कोलसेवाड़ी थाने पहुंचे. उन्होंने मांग की है कि मामले की गहनता से जांच की जाए. आखिर पुनमाराम चौधरी ने आत्महत्या क्यों की?

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बशीर शेख के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी हरिदास बोचारे पाटिल ने जांच शुरू की. आखिरकार वैभव परब को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की तहकीकात चल रही है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बशीर शेख ने कहा कि प्राथमिक सूचना के बाद मामला दर्ज किया गया है, आगे की जारी है. 

 

Advertisement
Advertisement