scorecardresearch
 

स्कूल में अधजली हालत में मिली 10 साल की बच्ची की मौत, सुबह कहा था- मम्मी मुझे नहीं जाना

तमिलनाडु के डिंडिगुल के पचलूर सरकारी स्कूल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां स्कूल की रसोई के पास 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची अधजली हालत में तड़पती मिली. बच्ची के माता-पिता को सूचित किया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पीड़ित माता-पिता के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए रोड रोको का आयोजन किया है.

Advertisement
X
Girl died in school
Girl died in school
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कूल में अधजली हालत में मिली बच्ची
  • तड़पते हुए बोली- अप्पा...और मर गई

तमिलनाडु के डिंडिगुल के पचलूर सरकारी स्कूल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां स्कूल की रसोई के पास 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची अधजली हालत में तड़पती मिली. बच्ची के माता-पिता को सूचित किया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पीड़ित माता-पिता के परिजनों ने न्याय की मांग करते हुए रोड रोको का आयोजन किया है.

बच्चे के माता-पिता ने बताया कि वह लंच ब्रेक के लिए घर नहीं आई थी. उसने सुबह स्कूल जाने से मना कर दिया था. ऐसे में वह यह जानने के लिए स्कूल गए थे कि ऐसा क्या हुआ है. वहां स्कूल की रसोई के पास बच्ची के जले होने की बात जानकर वे चौंक गए और आनन फानन में उसे अस्पताल ले गए. मृत बच्ची के दुखी पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने 'अप्पा' कहा और मर गई. ओट्टांचथिराम के ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर रोड रोको प्रदर्शन किया. मामले में आगे की जांच चल रही है.

बता दें कि स्कूलों में बच्चों के साथ शोषण के कई मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में बच्ची के अधजली हालत में मिला का ये मामला गंभीर रूप ले सकता है. हालांकि इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement