scorecardresearch
 

जानें कौन है ट्रेन हादसों की साजिश का मास्टरमाइंड शम्सुल हुदा

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रचने वाले शम्सुल हुदा को नेपाल की राजधानी काठमांडू में गिरफ्तार कर लिया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीम पहले से ही नेपाल में मौजूद थीं. नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव में ही उसे दुबई से काठमांडू डीपोर्ट किया गया.

Advertisement
X
कानपुर ट्रेन हादसे के पीछे भी इसी मोस्ट वॉन्टेड का नाम आया है
कानपुर ट्रेन हादसे के पीछे भी इसी मोस्ट वॉन्टेड का नाम आया है

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर दुबई में बैठकर भारत की ट्रेनों को निशाना बनाने की साजिश रचने वाले शम्सुल हुदा को नेपाल की राजधानी काठमांडू में गिरफ्तार कर लिया गया है. भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी, रॉ और एनआईए की टीम पहले से ही नेपाल में मौजूद थीं. नेपाल और भारतीय जांच एजेंसियों के दबाव में ही उसे दुबई से काठमांडू डिपोर्ट किया गया.

शम्सुल हुदा अभी नेपाल पुलिस की गिरफ्त में है. उसे शनिवार को दुबई से काठमांडू लाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, शम्सुल हुदा ने पूछताछ में अपने पाकिस्तान के साथ कनेक्शन को स्वीकार कर लिया है. बताते चलें कि कानपुर रेल हादसे में लगभग 150 लोगों की मौत हुई थी. आपको बताते हैं कि कौन है इन मौतों का जिम्मेदार आईएसआई एजेंट शम्सुल हुदाः

नाम -          शम्सुल हुदा

Advertisement

पिता का नाम -  अज्ञात

पता -          कलईया/लुम्बिनी, नेपाल

राष्ट्रीयता -      नेपाली

उम्र -           35 से 38 साल

भाषा -          नेपाली, हिंदी

Must Read: ये है भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला सबसे बड़ा आतंकी

आरोप-

  • भारत में धमाकों की साजिश रचना
  • कानपुर रेल हादसे का संदिग्ध साजिशकर्ता
  • पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत विरोधी गतिविधियां

     

    काले कारनामें-
    हिंदुस्तान के बड़े शहरों और रेल गाड़ियों को निशाना बनाने की साजिश के पीछे नेपाल मूल के इस शख्स का हाथ बताया जा रहा था. शम्सुल हुदा नामक ये शातिर अपराधी दुबई में रह रहा था. कानपुर रेल हादसे के बाद शमसुल भारतीय एजेंसी आईबी और रॉ समेत नेपाल की पुलिस के रडार पर था. होदा नेपाल से चुनाव भी लड़ चुका है. वो नेपाल में एक रेडियो चैनल भी चलाता है. जांच एजेंसियों ने 2016 में दुबई से नेपाल की गई एक फोन कॉल को इंटरसेप्ट किया था, जिसमें मोदी सरकार को हिलाने के बड़े प्लान का खुलासा हुआ था.

    वॉन्टेड

    दरअसल पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई ने शम्सुल हुदा के जरिए भारत के खिलाफ नया टेरर प्लान बनाया था. इस प्लान में नेपाल-बिहार बार्डर के अपराधियों और बिहार की जेलों में बंद कई शातिर बदमाशों को शामिल किया गया था. इन्हीं लोगों को शम्सुल हुदा ने ट्रेनों को उड़ाने का काम सौंपा था. नेपाल के एक अधिकारी ने आजतक से फोन पर बात चीत करते हुए शम्सुल हुदा और आईएसआई की बड़ी साजिश का भी खुलासा किया था.

    Advertisement

    Must Read: भारत का बिन लादेन कहलाता है ये मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

    आरोप है कि बिहार के मोतिहारी में ट्रेन की पटरी पर बम रखने वालों का नेपाल में मर्डर भी इसी ने कराया था, क्योंकि वह बम फटने से पहले ही पुलिस ने बरामद कर लिया था. नेपाल में बैठकर उसके खास गुर्गे ब्रिजकिशोर गिरी और मुजाहिर अंसारी ने दो नौजवानों से यह बम रखवाया था. बाद में पता चला की बिहार में रेलवे ट्रैक पर बम रखने वाले अरुण राम और दीपक राम ने खुद पुलिस को बम की सूचना दी थी. जिसके बाद शम्सुल हुदा ने अपने गुर्गो से अरुण और दीपक का कत्ल करवा दिया था. अब भारत और नेपाल के लिए ये शातिर अपराधी मोस्ट वॉन्टेड बन चुका है. फिलहाल भारतीय सुरक्षा एजेंसियां होदा को जल्द भारत लाने की कवायद में जुटी हैं.

Advertisement
Advertisement