scorecardresearch
 

बिहार: 82 यात्रियों को लेकर जा रही बस में लगी आग, धू-धू कर जली- Video

कटिहार में श्रद्धालुओं से भरी एक बस में आग लग गई और आग का गोला बन गई. जिससे हाइवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई और जाम लग गया. बस में 82 लोग सवार थे.

Advertisement
X
आग लगने के कारण धू-धू कर जलती बस. (Photo: Screengrab)
आग लगने के कारण धू-धू कर जलती बस. (Photo: Screengrab)

कटिहार के एनएच-31 पर एक बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और धू-धू कर जल गई. बताया जाता है कि बस में 82 श्रद्धालु सवार थे, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बस अररिया से भागलपुर जा रही थी और घटना कोढा थानाक्षेत्र के फुलवरिया के समीप एनएच 31 पर हुई है.

शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है आग की वजह

आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ऐसे में एनएच- 31 के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. हालांकि सूचना लगते ही मौके पर स्थानीय प्रशासन भी पहुंच  गया और स्थिति को नियंत्रित किया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ के शहीद पथ पर चलती ऑडी कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार, Video

बस में सवार श्रद्धालु यात्री संजय कुमार सिंह ने बताया कि बस चल रही थी. अचानक बस से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद ड्राइवर ने बस को रोककर चेक किया तो बैटरी के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से धुआं निकल रहा था. ऐसे में बस में सवार सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया गया और अचानक देखते ही देखते पूरे बस में आग फैल गई. जिस वजह से पूरी बस धू-धू कर जलने लगी.

Advertisement

हाइवे पर कुछ देर के लिए मच गई थी अफरातफरी

कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई. हालांकि मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की टीम बुलाया. जिसके बाद आग बुझाई गई. बस में सवार सभी श्रद्धालु अररिया जिले के रहने वाले थे और सभी भागलपुर के कुप्पाघाट गंगा में कलश विसर्जन करने जा रहे थे.

घटना के वक्त राहगीरों की भीड़ और एनएच-31 के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी. आग बुझने के बाद बस को साइड में किया गया और आवागमन को शुरू कराया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement