scorecardresearch
 

दरभंगा में दिनदहाड़े लड़की के अपहरण का Video Viral, रास्ता रोककर बात की, फिर गोद में उठाकर बाइक पर बैठाया और ले भागा

वीडियो में देखा गया कि युवक पहले लड़की के साथ कुछ दूरी तक पैदल चलता है. अचानक लड़की घबराकर बच्चे के साथ तेज़ी से पीछे की ओर भागती है. युवक बाइक से उनका पीछा करता है और लड़की को रोककर बात करता है.

Advertisement
X
युवक बाइक से उतरकर जबरन लड़की को गोद में उठाकर बाइक पर बैठा लेता है- (Photo: Screengrab)
युवक बाइक से उतरकर जबरन लड़की को गोद में उठाकर बाइक पर बैठा लेता है- (Photo: Screengrab)

बिहार के दरभंगा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की के अपहरण का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन लड़कियां रास्ते से जा रही होती हैं, तभी एक बाइक सवार युवक आता है और उन्हें देखकर आगे निकल जाता है. इसके बाद वह अचानक रुकता है और तीनों में से एक लड़की जो एक छोटे बच्चे के साथ होती है, उसकी ओर जाती है.

बाइक से पीछा कर रास्ता रोका 
वीडियो में देखा गया कि युवक पहले लड़की के साथ कुछ दूरी तक पैदल चलता है. अचानक लड़की घबराकर बच्चे के साथ तेज़ी से पीछे की ओर भागती है. युवक बाइक से उनका पीछा करता है और लड़की को रोककर बात करता है. लड़की के मना करने के बावजूद युवक बाइक से उतरकर जबरन उसे गोद में उठाकर अपनी बाइक पर बैठा लेता है और खुद पीछे बैठकर उसे लेकर वहां से निकल जाता है. वहीं मासूम बच्चा पीछे छूट जाता है और दौड़ लगाता हुआ सीसीटीवी कैमरे के फ्रेम से बाहर चला जाता है.

गांव के युवक पर लगा अपहरण का आरोप
पीड़ित लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपहरण करने वाला युवक गांव का ही रहने वाला हिजबुल रहमान उर्फ आरजू है. लड़की अपने पिता राजकुमार भगत की दुकान से घर लौट रही थी, तभी यह घटना हुई. घटना की शिकायत स्थानीय अलीनगर थाने में दर्ज कराई गई है, लेकिन 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Advertisement

आरोपी हिजबुल

सांप्रदायिक तनाव की आशंका
मामले को और गंभीर बना रहा है यह तथ्य कि लड़की और आरोपी युवक अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. इससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी युवक द्वारा छेड़छाड़ और धमकी की शिकायत की गई थी, लेकिन तब भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया.

परिवार ने बयां किया दर्द
लड़की की बहन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी युवक पिछले कई दिनों से उन्हें बेवजह परेशान कर रहा था. "उससे मेरी बहन का कोई प्रेम संबंध नहीं था. वह दबंगई दिखा रहा था और पहले भी कई बार रास्ता रोक चुका था. हमने पहले भी पुलिस से मदद मांगी थी, पर कोई सुनवाई नहीं हुई."

जब इस संबंध में दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, “मामले की गंभीरता को देखते हुए अलीनगर क्षेत्र के SDPO को जांच के लिए भेजा गया है. विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही दी जा सकेगी.”

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement