scorecardresearch
 

चार लोगों को रौंदकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में गिरी थार, CCTV में कैद हुआ हादसा

बिहार के रोहतास जिले में काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ में तेज रफ्तार थार जीप ने एक महिला समेत चार लोगों को कुचल दिया. महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए। हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है.

Advertisement
X
 CCTV में कैद हुआ भयानक हादसा (Photo: ITG)
CCTV में कैद हुआ भयानक हादसा (Photo: ITG)

बिहार के रोहतास में भीषण हादसा हुआ. यहां शहर के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ में अनियंत्रित थार जीप ने चार लोगों को रौंद दिया जिसमें एक महिला की जान चली गई जबकि तीन युवक घायल हो गए. आसपास के लोगों ने थार जीप चला रहे शख्स को पकड़ लिया.बाद में मौके पर पुलिस भी पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया गया है.

बताया जाता है की जमुना पेट्रोल पंप के पास एक थार जीप ने तेज गति से आकर सड़क किनारे पहले एक महिला को ठोकर मारी.उसके बाद पुल के रेलिंग पर बैठे तीन युवकों को भी टक्कर मारते हुए रेलिंग तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर गड्ढे में चली गई. घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

काराकाट थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मृतक महिला जमुआ गांव की रहने वाली थी. हादसे के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया है.

घटना का डरा देने वाला सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिखता है कि एक मोड़ पर पुलनुमा सड़के के किनारे 3 युवक बैठे हुए हैं और पास में उनकी बाइक भी खड़ी है. इतने में वहां से एक महिला गुजरती दिखती है और वह दूसरी तरह तेज रफ्तार से आ रही थार को देखकर डरती है. इसी तरह किनारे में बैठे युवक भी अनियंत्रित होकर आ रही मुसीबत को भांप लेते हैं और उठकर भागने का सोचते ही थार पहले महिला को और फिर युवकों को कुचल देती है. सभी को रौंदते हुए थार सड़क किनारे के गड्ढे में जा गिरती है. तभी मदद करने वालों की भीड़ घेर लेती है. अनियंत्रित के आने की आवाज ही इतनी तेज है कि हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

Advertisement

 

 

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement