scorecardresearch
 

बिहार: 38 जिलों में 20 सूत्री समिति का गठन, बीजेपी-जेडीयू, LJPR और HAM के नेताओं को मिली जगह

बिहार की एनडीए सभी 38 जिलों में जिला स्तरीय 20 सूत्री समिति का गठन कर दिया है. 25 लोगों की इस कमेटी में एनडीए  के सहयोगी दलों के जिला अध्यक्षों को भी समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. शुक्रवार देर रात कैबिनेट विभाग ने जिलावार समिति की अधिसूचना जारी की है.

Advertisement
X
बिहार के सीएम नीतीश. (फाइल फोटो)
बिहार के सीएम नीतीश. (फाइल फोटो)

बिहार की एनडीए सरकार ने जिला स्तरीय 20 सूत्री समिति का गठन कर दिया है.  इस समिति में सभी 38 जिलों के प्रभार मंत्रियों को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. 25 लोगों की इस कमेटी में एनडीए  के सहयोगी दलों के जिला अध्यक्षों को भी समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है. शुक्रवार देर रात कैबिनेट विभाग ने जिलावार समिति की अधिसूचना जारी की है.

इस हर जिला समिति में एक अध्यक्ष, 2 उपाध्यक्ष समेत कुल 25 सदस्यों को मनोनीत किया गया है. हर जिले के लोकसभा-राज्यसभा सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला परिषद के अध्यक्ष, नगर निगम महापौर, नगर परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष पदेन सदस्य होंगे, जबकि डीएम कमेटी के सचिव के तौर पर काम करेंगे.
 
अधिसूचना के अनुसार, जिले के राज्यसभा सदस्य जिनका गृह जिला प्रश्नगत जिला में अवस्थित हो. वह भी इस समिति के पदेन सदस्य होंगे. इसी तरह विधान परिषद के सदस्य भी समिति के सदस्य होंगे.

पटना जिले के अध्यक्ष होंगे सम्राट चौधरी

वहीं, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पटना जिला 20 सूत्री समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. अशोक कुमार और अभिषेक कुमार को उपाध्यक्ष नामित किया गया है. इसी तरह डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को आरा जिला के समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. अधिसूचना में यह भी बताया गया है कि बची हुई बची हुई रिक्तियों पर मनोनयन के बाद सदस्यों को नामित किया जाएगा. 

Advertisement

आपको बता दें कि इस साल के शुरुआत में नीतीश कुमार के महागठबंधन के नाता तोड़ने के बाद इन कमेटियों को भंग कर दिया गया था. अब एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनाने के बाद समिति में सदस्यों को नामित किया गया है. इन मनोनीत सदस्यों का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने के बाद से अगले आदेश तक जारी रहेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement