अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया का अय्याश एपस्टीन से क्या है कनेक्शन? ट्रंप के बायोग्राफर के दावों से सनसनी

पॉडकास्ट के दौरान माइकल ने कहा कि एपस्टीन की स्टोरी में मेलानिया कहां फिट होती है? वह इस पूरे कल्चर में कहां फिट होती हैं. हालांकि, फर्स्ट लेडी इन दावों से इनकार कर चुकी हैं कि एपस्टीन की वजह से उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई. मेलानिया ने काह कि न्यूयॉर्क के किट कैट क्लब में वह पहली बार ट्रंप से मिली थी.

Advertisement
एपस्टीन और मैक्सवेल के साथ ट्रंप और मेलानिया (Photo: Reuters) एपस्टीन और मैक्सवेल के साथ ट्रंप और मेलानिया (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

इन दिनों अमेरिका में जिस एक नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है, वो है जेफ्री एपस्टीन. एपस्टीन अमेरिका का एक बेहद अय्याश और दौलतमंद शख्स था. 2019 में एपस्टीन की मौत के बाद से उसकी क्लासिफाइड फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग की जाती रही है. लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया और एपस्टीन के कनेक्शन की बात सामने आ रही है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायोग्राफर माइकल वॉल्फ का दावा है कि मेलानिया दरअसल एपस्टीन के सोशल सर्किल का हिस्सा थी और उन्हें अक्सर एपस्टीन की पार्टियों में देखा जाता था. 

लंबे समय तक ट्रंप के बायोग्राफर रहे और ट्रंप के लिए Fire and Fury किताब लिख चुके माइकल वॉल्फ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि मॉडलिंग एजेंसी ID Models के  फाउंडर पाओलो जैम्पोली ने मेलानिया को ट्रंप से मिलवाया था. पाओलो ने ही मेलानिया के अमेरिका शिफ्ट होने में मदद की थी. दोनों की मुलाकात 1998 में हुई थी. एक मॉडल एजेंट ने मेलानिया की मुलाकात पाओलो से कराई और इस तरह मेलानिया पाओलो के जरिए ट्रंप से मिली. एपस्टीन भी उसे अच्छी तरह से जानते थे. 

यह भी पढ़ें: शातिर दिमाग + पैसा + पावर = जेफ्री एपस्टीन... अमेरिका के विवादित और अय्याश अरबपति की डर्टी पिक्चर

Advertisement

इससे पहले इस तरह की रिपोर्ट्स भी सामने आई कि पाओलो के जेफ्री एपस्टीन और उसकी क्राइम पार्टनर गिसलेन मैक्सवेल से संबंध थे. पॉडकास्ट के दौरान माइकल ने कहा कि एपस्टीन की स्टोरी में मेलानिया कहां फिट होती है? वह इस पूरे कल्चर में कहां फिट होती हैं. हालांकि, फर्स्ट लेडी इन दावों से इनकार कर चुकी हैं कि एपस्टीन की वजह से उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई. मेलानिया ने काह कि न्यूयॉर्क के किट कैट क्लब में वह पहली बार ट्रंप से मिली थी.

मेलानिया ने अपनी हालिया किताब में क्लब में ट्रंप से मुलाकात का जिक्र किया है. उन्होंने किताब में लिखा है कि अपनी एक दोस्त के जरिए वह उस पार्टी में पहुंची थी. इस दौरान ट्रंप उनके बगल में बैठे थे और उन्होंने स्लोवेनिया में मेरे घर और करियर के बारे में मुझसे पूछा था. किताब में मेलानिया लिखती हैं कि वह ट्रंप के चार्म और उनके ईजी गोइंग नेचर की कायल हो गई थीं. उस समय तक ट्रंप का दो बार तलाक हो चुका था और वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ उस पार्टी में पहुंचे थे.

ट्रंप ने भी एपस्टीन के साथ करीबी संबंध होने से हमेशा इनकार किया है. ट्रंप-मेलानिया को एपस्टीन और मैक्सवेल के साथ 2000 में मार-ए-लागो की एक पार्टी में साथ साथ देखा गया था. इस दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. एपस्टीन खुद कई मौकों पर कह चुके थे कि उन्होंने ही ट्रंप को मेलानिया से मिलवाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement