पाकिस्तान ऐसा मुल्क है जहां लोग 6 महीने के अंदर 120 करोड़ डॉलर की कार इम्पोर्ट कर लेते हैं और उस मुल्क में गेहूं और रोटी के लिए हाहाकार मचा रहता है. पिछले दिनों एक खबर ये भी आई थी कि पाकिस्तान अपनी गुरबत मिटाने के लिए अपने न्यूक्लियर एसेट्स बेच सकता है.