scorecardresearch
 

सिंगर मडोना ने पाकिस्तान में खोला स्कूल

मशहूर पॉप सिंगर मडोना ने पाकिस्तान के कराची शहर के बाहर एक स्कूल खोला है.

Advertisement
X
सिंगर मडोना
सिंगर मडोना

मशहूर पॉप सिंगर मडोना ने पाकिस्तान के कराची शहर के बाहर एक स्कूल खोला है. मडोना ने स्कूल की तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, मेरा सपना पूरा हो गया.

मडोना ने पिछले साल यह ऐलान किया था कि वह कराची के बाहरी हिस्से में स्थित इस स्कूल के निर्माण और इसकी क्षमताओं में बढ़ोतरी के लिए धन जुटाएंगी. स्कूल की इमारत और अंदर कंप्यूटर की पढ़ाई करती लड़कियों की तस्वीर साझा करते हुए मडोना ने लिखा, पाकिस्तान में प्यार की क्रांति जारी है. मेरे सपनों का स्कूल आखिरकार बन गया. इसमें 1200 बच्चे पढ़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement