scorecardresearch
 

‘अश्वेत मुस्लिम’ ओबामा जीते तो स्टेज पर कपड़े उतारेंगी मडोना

पॉप क्वीन मडोना का कहना है कि ‘अश्वेत मुस्लिम’ बराक ओबामा फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो वह स्टेज पर कपड़े उतारकर अपनी खुशी का इजहार करेंगी.

Advertisement
X
मडोना
मडोना

पॉप क्वीन मडोना का कहना है कि ‘अश्वेत मुस्लिम’ बराक ओबामा फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो वह स्टेज पर कपड़े उतारकर अपनी खुशी का इजहार करेंगी.

फॉक्स न्यूज के अनुसार 54 साल की मडोना ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे ओबामा के पक्ष में मतदान करें.'

उन्होंने कहा, ‘बेहतर होगा कि आप ओबामा के लिए मतदान करें. हमारे यहां व्हाइट हाउस में एक अश्वेत मुस्लिम है. यह अद्भुत है.’

मडोना ने कहा, ‘इसका मतलब कि देश में एक उम्मीद है. ओबामा समलैंगिकों के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. इस व्यक्ति का समर्थन करिए.’

उन्होंने कहा, ‘जब ओबामा दोबारा व्हाइट हाउस में दाखिल होंगे तो कुछ समय के लिए मेरे तन पर एक भी कपड़ा नहीं होगा.'

Advertisement
Advertisement