सऊदी अरब ने यमन पर किया हवाई हमला, 31 लोगों की मौत
सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने यमन पर हवाई हमला किया है. इस हमले में 31 आम नागरिकों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले हौती विद्रोहियों ने सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लड़ाकू विमान टोनार्डो को मार गिराया था. शनिवार को दुर्घनाग्रस्त लड़ाकू विमान टोनार्डो को देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए थे जहां पर सऊदी गठबंधन की सेना ने हमला कर दिया. इस हमले में 31 लोग घायल हो गए हैं जबकि 12 बुरी तरह से घायल हैं.
सऊदी अरब की नेतृत्ववाली सेना ने यमन पर हवाई हमला किया है. इस हमले में 31 आम नागरिकों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले हौती विद्रोहियों ने सऊदी की गठबंधन वाली सेना का लड़ाकू विमान टोनार्डो को मार गिराया था. शनिवार को दुर्घनाग्रस्त लड़ाकू विमान टोनार्डो को देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए थे जहां पर सऊदी गठबंधन की सेना ने हमला कर दिया. इस हमले में 31 लोग घायल हो गए हैं जबकि 12 बुरी तरह से घायल हैं.