scorecardresearch
 

कनाडा से आई बुरी खबर, प्लेन क्रैश में मारे गए इंडिया के 2 ट्रेनी पायलट!

कनाडा से शनिवार को एक बुरी खबर आई है. वहां एक विमान हादसा हो गया है, जिसमें भारत के दो ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. दोनों ट्रेनी पायलट मुंबई के रहने वाले थे. मौके पर एक टीम पहुंच गई है. हादसे का कारण पता किया जा रहा है.

Advertisement
X
चिलिवैक में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई. (फोटो- CBC)
चिलिवैक में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई. (फोटो- CBC)

कनाडा में विमान हादसा हो गया है. वहां भारत के दो ट्रेनी पायलट समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. दोनों ट्रेनी पायलट मुंबई के रहने वाले थे. इनके नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगडे था. 

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में वैंकूवर से करीब 100 किलोमीटर दूर ईस्ट इलाके में हुआ है. वहां चिलिवैक में छोटा विमान हवाई अड्डे के पास एक मोटल के पीछे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे दो ट्रेनी पायलट और उसमें सवार एक अन्य की मौत हो गई. RCMP का कहना है कि हादसे के बाद परिजनों को जानकारी दी गई है.

'हादसे के कारण का पता लगाएगा कनाडा'

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ? कनाडाई पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दो इंजन वाला हल्का विमान पाइपर पीए-34 सेनेका पेड़ों और झाड़ियों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा, वो मौके पर जांच टीम भेज रहा है. घटना के कारण का जल्द पता लगाया जाएगा. 

'मौके पर स्थिति नियंत्रण में'

कनाडा के अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर पांच एम्बुलेंस और एक टीम पहुंची है. स्थिति नियंत्रण में है. क्षेत्र में किसी के घायल होने या खतरे की सूचना नहीं है. दो एयर एम्बुलेंस हेलिकॉप्टर भी भेजे गए थे. लेकिन, बाद में वापस बुला लिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement