ब्राजील की एक स्टूडेंट अपनी वर्जिनिटी की ऑनलाइन नीलामी कर रही है. हालांकि वह इससे पहले भी चार लाख पचासी हजार पाउंड यानी लगभग 5 करोड़ रुपये में वर्जिनिटी की नीलामी कर चुकी है. लेकिन उसका कहना है वह डील पूरी नहीं हुई थी.
21 साल की कटरीना मिगलीऑरिनी का कहना है वह इस बार लगभग 63 लाख रुपये में वर्जिनिटी नीलाम कर रही हैं. हालांकि उन्हें उम्मीद है कि नीलामी के लिए 9.5 करोड़ तक की बोली लग सकती है.
पिछली बार डायरेक्टर ने दिया धोखा
कटरीना का कहना है कि इससे पहले जिस ऑस्ट्रेलियाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए उनकी वर्जिनिटी की नीलामी की गई थी, उसके डायरेक्टर जस्टिन सिसली ने उन्हें धोखा दिया है. वह कहती हैं, 'मुझे बीते साल अक्टूबर महीने में हुए नीलामी में न तो कोई पैसा दिया गया और न ही मैंने अपनी वर्जिनिटी खोई. ऐसे में डील पूरी नहीं होने के कारण मैंने फिर से नीलामी करने की सोची.'
ऑनलाइन नीलामी ने बनाया सेलिब्रिटी
कटरीना बताती हैं कि पिछली नीलामी से वह ब्राजील में एक सेलिब्रिटी की तरह पहचानी जाने लगीं. नाम कमाने के साथ ही उन्होंने प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए मॉडलिंग भी की. वह कहती हैं, 'अक्टूबर में नीलामी से मिलने वाले पैसों में से 90 फीसदी पैसे मैं एक गैरसरकारी संस्था को दान में देना चाहती थी, जो लोगों के लिए मॉर्डन घर बनाने का काम करती है. लेकिन अब जबकि कोई पैसा नहीं मिला, इसलिए मैं संस्था की मदद नहीं कर पाई.'
नहीं भाया रंग-रूप, इसलिए किया सेक्स से इनकार
इससे पहले पिछले साल अक्टूबर महीने में हुई नीलामी में 53 साल के जापानी करोड़पति नास्तु को अमेरिकी बिडर जैक मिलर और भारतीय रुद्र चटर्जी से कड़ी टक्कर मिली थी. फिजिकल एजुकेशन की स्टूटेंड कटरीना नास्तु से सिडनी रेस्त्रां में मिलने वाली थीं. लेकिन कटरीना का कहना है कि फिल्म के डायरेक्टर सिसली ने उन्हें नास्तु के बारे में जो जानकारी दी थी वह उससे मेल नहीं खाता था और उन्हें वह पसंद नहीं आया था, इसलिए कटरीना ने सेक्स करने से मना कर दिया था.
कटरीना डायरेक्टर सिसली के इस प्रोजेक्ट से तीन साल पहले एक विज्ञापन के जरिए जुड़ी थीं, जिसमें फिल्म बनाने के लिए वर्जिन लड़की की तलाश की जा रही थी.