scorecardresearch
 

डिज्नी रिजॉर्ट घूमने गए 2 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने खाया, ऑटोप्सी के लिए भेजा शव

ऐसा माना जा रहा है कि बच्चे को मगरमच्छ ने पानी में डूबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे को खोजने के लिए पानी में मौजूद 5 मगरमच्छों को मारा गया.

Advertisement
X
डिज्नी ने हादसे के बाद से सभी बीच स्पॉट को बंद कर दिया है
डिज्नी ने हादसे के बाद से सभी बीच स्पॉट को बंद कर दिया है

अमेरिका के ऑरलैंडो में परिवार के साथ वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड की सैर करने गए एक दो साल के बच्चे को मगरमच्छ ने खा लिया. पुलिस के तैराकों को बच्चे का शव मिल गया है और अब उसे ऑटोप्सी के लिए भेजा गया है.

घटना मंगलवार की है. जब बच्चा पानी के किनारे खेल रहा था और उसी वक्त एक मगरमच्छ ने उसे अपनी ओर खींच लिया. बच्चे को बचाने के लिए माता-पिता ने काफी कोशिश की लेकिन मगरमच्छ उसे खींचकर गहरे पानी की तरफ ले गया.

ऐसा माना जा रहा है कि बच्चे को मगरमच्छ ने पानी में डूबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे को खोजने के लिए पानी में मौजूद 5 मगरमच्छों को मारा गया.

डिज्नी वर्ल्ड की अथॉरिटीज का कहना है कि बच्चे की मां ने उसे बचाने के लिए बहुत कोशिश की, साथ ही लाइफगार्ड ने भी प्रयास किया लेकिन वे समय पर बच्चे तक नहीं पहुंच सके. आंकड़ों के मुताबिक बीते 10 साल में फ्लोरिडा में मगरमच्छ ने 5 लोगों की जान ले ली है.

Advertisement
Advertisement