scorecardresearch
 

'योगी सरकार किसानों के लिए काम करती है, सपा कसाइयों के लिए करती थी', धर्मपाल सिंह के बयान पर SP का पलटवार

यूपी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि योगी सरकार किसानों के लिए काम करती है, जबकि पुरानी सरकार कसाइयों के लिए काम करती थी. अब कसाई गाय को देखकर कांपते हैं. उनके इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है.

Advertisement
X
यूपी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (फाइल फोटो)
यूपी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (फाइल फोटो)

यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने विपक्षी गठबंधन पर कहा कि इस तरह के गठबंधन पहले भी हुए हैं, लेकिन चल नहीं पाए. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A के बीच जो गैप है, उसे भरा नहीं जा सकता. इसके अलावा पशुधन मंत्री ने कहा कि योगी सरकार किसानों के लिए काम करती है, जबकि सपा कसाइयों के लिए काम करती थी.  

मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपने छह उम्मीदवार उतार दिए हैं. इसको लेकर धर्मपाल सिंह ने कहा कि माल वही है, लिफाफा बदला है. इसका मतलब है कि यह सभी लोग वही हैं, इनकी विचारधारा वही है, बस एकसाथ इकट्ठा होने का नाटक कर रहे हैं, समय आने पर सब बिखर जाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता इसका उचित जवाब देती है. देश में मोदी और प्रदेश में योगी का नेतृत्व लोगों ने स्वीकार किया है. 

स्वामी मौर्य के बयान पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह धार्मिक नहीं है. बड़ी सोच है जल ही जीवन है और जहां जल है वह शिव है और जहां शिव है वहां कल्याण है. यह कल्याणकारी सोच है. पीएम मोदी ने चांद पर जहां चंद्रयान उतरा है, वहां का नाम शिवशक्ति किया है. लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी समय के साथ चलना होगा.  

Advertisement

योगी के मंत्री बोले- गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास, गोमूत्र छिड़कने से दूर हो जाती हैं सारी बाधाएं
 

गाय को देखकर कसाई कांपते हैं: पशुधन मंत्री

यूपी सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार की प्राथमिकता निराश्रित गोवंश है या गोवंश पशुपालक दूध देने के बाद पशुओं का छोड़ने का काम करते हैं. पहले की सरकारों में गाय कसाइयों को देखकर कांपा करती थी, योगी सरकार में अब गाय को देखकर कसाई कांपते हैं. यह अंतर है अब कत्ल खाना नहीं है कोई गाय कट नहीं रही है.  

धर्मपाल सिंह के बयान पर सपा का पलटवार

वहीं धर्मपाल सिंह के बयान पर सपा ने पलटवार किया है. सपा प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि बीजेपी नौजवानों, बेरोजगारों और महिलाओं के लिए कसाई की तरह है. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर बयान पर कहा कि दरार के लक्षण नहीं है जो इंडिया परिवार है, वह 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कैसे हटाया जाए, इसके लिए है. बाकी राजनीतिक दल हैं पिछली बार भी हम मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव में लड़े. कई सीटों पर एमपी में हम अच्छा चुनाव भी लड़े या विधानसभा का चुनाव हो रहा है उसमें हम चुनाव लड़ेंगे. 

‘अजीब विडंबना है, हमें गाय और अल्पसंख्यक दोनों को संरक्षण देना है...’, योगी सरकार के मंत्री
 

Advertisement

घोसी सीट को लेकर क्या बोली सपा? 

घोसी लोकसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि उसमें कांग्रेस चुनाव लड़ सकती थी लेकिन जब कांग्रेस ने नामांकन नहीं किया, उसके बाद समाजवादी पार्टी ने सभी दलों से मदद की अपील की. हम धन्यवाद देते हैं कि कांग्रेस ने लड़ाई में समाजवादी पार्टी का साथ दिया. बीजेपी जानती है कि इंडिया गठबंधन जो बना है यही इंडिया को आगे ले जाएगा यही देश को बचाएगा. धर्मपाल सिंह के कसाइयों वाले बयान पर कहा कि यह कसाई की बात कर रहे हैं या लोग नौजवानों के लिए बेरोजगारों के लिए और बहन बेटियों और समाज के हर तबके के लिए कसाई हैं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement