scorecardresearch
 

महिलाओं ने BJP नेता को रस्सी से बांधकर कीचड़ से नहलाया, बारिश के लिए किया टोटका- Video

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बीते कई दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी से लोगों का बुरा हाल है, तो वहीं फसलों को भी नुकसान हो रहा है. अगर हालात यही रहे तो सूखा पड़ जायेगा. हालांकि, बारिश हो इसलिए महिलाओं ने बीजेपी नेता व पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष को कीचड़ और पानी से नहला दिया.

Advertisement
X
महिलाओं ने BJP नेता को कीचड़ से नहलाया
महिलाओं ने BJP नेता को कीचड़ से नहलाया

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बीते कई दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी से लोगों का बुरा हाल है, तो वहीं फसलों को भी नुकसान हो रहा है. अगर हालात यही रहे तो सूखा पड़ जायेगा. इस भीषण गर्मी को देखते हुए नौतनवा कस्बे की महिलाओं ने एक नया तरीका अपनाया है. महिलाओं का मानना है कि पूर्व समय में ऐसा प्रचलन था कि अपने नगर या गांव के मुखिया या किसी सम्मानित व्यक्ति को अगर कीचड़ व पानी से नहलाया जाए तो इन्द्रदेव खुश होकर बरसात करते हैं.

इसी चलन को सच मान कर नौतनवा नगरपालिका की महिलाएं अपने घर से कजरी गीत गाते हुए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता गुड्डू खान के आवास पहुंची. जहां महिलाएं पूर्व चैयरमैन का हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर जमीन पर पटक कर कीचड़ व पानी से नहलाने लगी. वहीं, वहां उपस्थित अन्य महिलाएं इन्द्रदेव को खुश करने के लिए गीत गाती रहीं. ऐसी मान्यता है कि इस तरह से इंद्रदेव खुश होकर बारिश कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बिना नोटिस घर तोड़ने पर पूर्व डीएम समेत कई अफसरों पर FIR, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई

तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं किस तरह से महिलाएं पारम्परिक कजरी गीत गाते हुए पूर्व चैयरमैन को रस्सियों से बांध कर उन्हें कीचड़ से नहला रहीं हैं और ख़ुशी-ख़ुशी बीजेपी नेता गुड्डू खान बारिश के लिए नहा रहे हैं. बीजेपी नेता एवं पूर्व चैयरमैन गुड्डू खान का मानना है कि जिस तरह पुरानी परंपरा में ग्रामीणों द्वारा राजा महाराजाओं को बारिश नहीं होने पर उनको कजरी गीत गाकर नहलाते थे, जिससे इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते थे.

Advertisement

उसी तरह महिलाओं ने उन्हें कीचड़ से नहलाया. स्थानीय नागरिकों का मानना है कि हर वर्ष की तरह महिलाओं ने गुड्डू खान को कीचड़ से नहलाया है. हर वर्ष बारिश हो जाती है, इस बार भी आशा है कि बारिश जरूर होगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement