scorecardresearch
 

शेर आया-शेर आया... नारों के बीच लखीमपुर में बीजेपी MLA को पीटने वाले अवधेश सिंह को करणी सेना ने बताया हीरो

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को पीटने वाले बार काउंसिल के अध्यक्ष अवधेश सिंह को करणी सेना ने हीरो बताया है. हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने अवधेश सिंह का स्वागत करते हुए 'शेर आया-शेर आया' के नारे लगाए. इसको लेकर अखिलेश यादव का भी रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
X
BJP विधायक को पीटने वाले अवधेश सिंह को करणी सेना ने बताया हीरो
BJP विधायक को पीटने वाले अवधेश सिंह को करणी सेना ने बताया हीरो

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को अपने साथियों के साथ पीटने वाले वकील अवधेश सिंह को करणी सेना ने हीरो बताया है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने 'शेर आया-शेर आया' नारों के बीच अवधेश सिंह का मंच पर स्वागत किया.   

करणी सेना की ओर से विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह को भी बुलाया गया था. ये वही अवधेश सिंह हैं, जिन्होंने बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस की मौजूदगी में बुरी तरह सड़क पर गिराकर पीटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.  

लखीमपुर: 'शराब पिए थे विधायक योगेश वर्मा, मेरे साथ बदतमीजी की', जिसने बीजेपी MLA को पीटा, उसकी पत्नी ने क्या बताया

विजयादशमी के कार्यक्रम में जब वकील अवधेश सिंह पहुंचे तो करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इतना ही नहीं इस दौरान 'शेर आया-शेर आया' के नारे भी लगाए गए. अवधेश सिंह के स्वागत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

लखीमपुर में BJP विधायक योगेश वर्मा को पीटा... पुलिस के सामने जड़ा थप्पड़, फिर कॉलर पकड़कर खींचा, VIDEO VIRAL

अखिलेश बोले- विधायक PDA से, इसीलिए हुआ अपमान  

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी विधायक की पिटाई करने वाले अवधेश सिंह के स्वागत का वीडियो शेयर किया है. इसमें सपा मुखिया ने लिखा है कि सत्ताधारी दल के विधायक के अपमान की सच्ची वजह है कि वो सत्ता पक्ष के विधायक होने से पहले पीडीए हैं और दूसरी तरफ हमला करने वाले प्रभुत्ववादी. अखिलेश ने आगे अर्बन कॉ-ओपरेटिव बैंक के चुनाव को लेकर कहा कि रही बात विधायक जी के चुनावी घपले की तो वो तो उन्हें करना ही पड़ेगा क्योंकि वो जिस दल में हैं उनके चुनाव जीतने का तरीक़ा ही यही है. 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, लखीमपुर की अर्बन कॉ-ओपरेटिव बैंक के पदाधिकारियों का चुनाव होना था. इसके लिए बीते 9 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने के दौरान बैंक के मुख्यालय में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया और उसके बाद उनके साथियों ने बीजेपी विधायक को बुरी तरह पीटा था. 

'हिंसा को जन्म देता है अन्याय', लखीमपुर में BJP विधायक की पिटाई पर बोले अखिलेश यादव

Advertisement

बीजेपी ने जारी किया है कारण बताओ नोटिस  

इस मामले में बीजेपी के प्रदेश महासचिव गोविंद नारायण शुक्ला ने अवधेश सिंह, उनकी पत्नी और पूर्व कॉ-ओपरेविट बैंक की अध्यक्ष पुष्पा सिंह, बीजेपी सदस्य अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस मामले में अबतक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. हालांकि दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में तीन शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement