scorecardresearch
 

यूपी: प्रेमी के हाथों पति को सरेआम पिटवाया, सरिए से फोड़ दी आंख, फिरोजाबाद की पत्नी पर गंभीर आरोप

Firozabad News: पीड़ित की पत्नी के साथ आरोपी के अवैध संबंध थे. इसी रंजिश के चलते उसने इस हमले को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों सूरज और उपेश को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement
X
घायल हालत में पीड़ित पति को लाया गया अस्पताल
घायल हालत में पीड़ित पति को लाया गया अस्पताल

यूपी के फिरोजाबाद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. घायल अवस्था में पीड़ित को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां से अब उसे आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर कियागया है. 

जानकारी के अनुसार, चुल्हावली नगला सिंघी क्षेत्र के निवासी विजय चूड़ी की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. सोमवार को वह अपने काम पर जा रहे थे. इसी दौरान नगला सदा के पास उनके ही गांव के दो युवकों- सूरज और उपेश ने उन्हें लाठी और सरिए से बुरी तरह पीट दिया. हमले में सरिए की चोट विजय की एक आंख में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. 

यह भी पढ़ें: सुहागरात पर पति का कत्ल करने वाली खुशी तिवारी निकली 'शाहिदा बानो', प्रेमी ने भी बदला था नाम

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विजय की पत्नी के साथ सूरज के अवैध संबंध थे. इसी रंजिश के चलते इस हमले को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों सूरज और उपेश को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisement

वहीं, घायल के भाई सुरेश ने कहा कि मेरी भाभी किसी और से प्रेम करती है. वह उसके साथ भाग गई थी. विरोध पर मेरे भाई को रास्ते में पकड़कर सरिया और डंडों से पीटा गया, जिससे उनकी आंख फूट गई. उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया है. हालत गंभीर बनी हुई है.  

यह भी पढ़ें: पहले मिर्च पाउडर डाला, फिर दबा दिया गला... प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने कर दी पति की हत्या

मामले में रवि शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) फिरोजाबाद ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अन्य विधिक कार्रवाई भी की जा रही है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement