scorecardresearch
 

मुंह कवर करें, बनाएं फीडिंग प्वाइंट... नोएडा में कुत्तों पर DM की गाइडलाइंस

गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने AOA और आरडब्ल्यूए, सरकारी और गैर सरकारी पदाधिकारियों को AWBI की गाइडलाइनों का पालन करने का निर्देश जारी किया है.

Advertisement
X
नोएडा में कुत्तों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच DM का निर्देश. (फाइल फोटो)
नोएडा में कुत्तों को लेकर बढ़ते विवाद के बीच DM का निर्देश. (फाइल फोटो)

नोएडा-ग्रेनो में लोगों पर कुत्तों के लगातार हमले से बढ़ते विवादों के बीच अब गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन जारी की हैं.

जिला अधिकारी ने AOA और आरडब्ल्यूए सरकारी और गैर सरकारी पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा कि कुत्तों को घूमाते वक्त उसके मुंह पर जाल लगा सकते हैं. सोसायटी और सेक्टरों के अंदर कुत्तों को खाना खिलाने के लिए एकांत जगह को चिन्हित करना चाहिए.

'बनाएं फीडिंग प्वाइंट..'

साथ ही डीएम ने कुत्तों की नसबंदी और वक्त पर टीकाकरण करने के भी निर्देश दिए है. सोसाइटी और सेक्टरों की वेलफेयर एसोसिएशन, निवासी मिलकर कुत्तो के लिए फीडिंग प्वाइंट की जगह को चुनें. वहीं, जानवरों को प्रति क्रूरता करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

क्या है AWBI?

आपको बता दें कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की स्थापना साल 1962 में अधिनियम की धारा 4 के तहत की गई थी. इस अधिनियम में जानवरों का उत्पीड़न करने और क्रूरता करने पर सजा का प्रावधान है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement