scorecardresearch
 

शौक पूरे करने के लिए पांच दोस्तों ने बनाया गैंग, फिर ट्रेनों और घरों में करने लगे चोरी, 4 गिरफ्तार, 1 फरार

चंदौली में पांच दोस्तों ने शौक पूरे करने के लिए मोबाइल चोर गैंग बना लिया. ये सभी ट्रेनों और घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करते थे. पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर 30 महंगे स्मार्टफोन और 7600 रुपये बरामद किए हैं. एक आरोपी फरार है. चोरी किए फोन राहगीरों और ट्रक ड्राइवरों को औने-पौने दाम में बेचते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्तार में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस ने एक ऐसे शातिर मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जिसे पांच दोस्तों ने मिलकर सिर्फ अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बनाया था. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांचवां साथी अब भी फरार है. पकड़े गए युवकों के पास से कुल 30 महंगे स्मार्टफोन और 7600 रुपये नकद बरामद किए गए हैं. इन मोबाइल की अनुमानित कीमत करीब 5.5 लाख रुपये बताई जा रही है, जिनमें एंड्रॉइड और आईफोन दोनों शामिल हैं.

दरअसल, मुगलसराय कोतवाली पुलिस को इन चोरों की गतिविधियों की सूचना पहले से मिल चुकी थी. सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई और बहादुरपुर क्षेत्र में सुनसान जगह पर दबिश दी गई, जहां चार युवक पकड़े गए. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये युवक चलती ट्रेनों में और घरों में घुसकर मोबाइल चोरी करते थे. ट्रेनों में दरवाजे के पास मोबाइल चला रहे यात्रियों को निशाना बनाते थे. कभी पानी की बोतल फेंककर ध्यान भटकाते तो कभी अचानक झपट्टा मारकर मोबाइल लेकर भाग जाते.

चंदौली

यह भी पढ़ें: UP: चंदौली में छोटी बहन को बचाने गई बड़ी बहन भी नहर में डूबी, SDRF कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन

गिरफ्तार चोरों में एक युवक चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला है, जबकि बाकी तीन आरोपी वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद के निवासी हैं. गैंग का पांचवां सदस्य भी बहादुरपुर का ही निवासी है, जो फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है और जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

Advertisement

चंदौली

मामले में पुलिस ने कही ये बात

डिप्टी एसपी राजीव सिसोदिया ने बताया कि इन चोरों द्वारा चोरी किए गए मोबाइल फोन राह चलते लोगों या ट्रक ड्राइवरों को औने-पौने दामों पर बेचे जाते थे और जो पैसा मिलता था उससे ये अपने शौक पूरे करते थे. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और मोबाइल व नकदी बरामद हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement