scorecardresearch
 

चंदौली राजकुमार यादव हत्याकांड: यूपी से बिहार तक छापेमारी, कातिल पकड़ से दूर, अब पुलिस ने घोषित किया इनाम

चंदौली में पिछले दिनों बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव की दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी और हमलावर फरार हो गए थे. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा आधा दर्जन नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Advertisement
X
चंदौली का राजकुमार यादव हत्याकांड
चंदौली का राजकुमार यादव हत्याकांड

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पिछले दिनों बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टन यादव की दिनदहाड़े गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी और हमलावर फरार हो गए थे. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा आधा दर्जन नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार यूपी से लेकर बिहार तक छापेमारी कर रही है. लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हालांकि, कुछ दिन पहले पुलिस ने हमलावरों को संरक्षण देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन इस वारदात के मुख्य आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.

Advertisement

उधर, पुलिस ने इस हत्याकांड के दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की भी घोषणा कर दी है. राघवेंद्र प्रताप सिंह और अखिलेश सिंह नाम के यह दोनों आरोपी बिहार के भभुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. चंदौली पुलिस ने इन दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक लगातार छापेमारी की जा रही है और बहुत जल्द ही इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: चंदौली: कौन थे राजकुमार यादव जिनकी दिनदहाड़े हत्या पर अखिलेश ने यूपी सरकार पर लगाया 'ठाकुरवाद' का आरोप

बताते चलें कि 1 मई को चंदौली के धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के रहने वाले बस संचालक राजकुमार यादव की बाजार में कुछ अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद पूरे मामलों को लेकर जमकर राजनीति गरमाई थी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हत्याकांड को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला था और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भी पीड़ित परिवार से मिला था और अपनी रिपोर्ट अखिलेश यादव को सौंपी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चंदौली के राजकुमार यादव हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, हमलावरों को संरक्षण देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

इस बीच हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने के संदर्भ में चंदौली पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि राजकुमार यादव (60) की बस स्टैंड धानापुर कस्बा के पास कुछ अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उक्त घटना में थाना धानापुर पर मृतक के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 53/2025 धारा 103(1)/190/191(2)/191(3)/352/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया है. इस घटना में चिह्नित दो अभियुक्तों राघवेंद्र प्रताप सिंह और अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है. दोनों बिहार के कैमूर निवासी हैं. उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25000-25000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement