scorecardresearch
 

जमीनी विवाद निपटाने गए तहसीलदार को किसान ने जड़ा थप्पड़, 2 गिरफ्तार, Video

फिरोजाबाद के जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को जसराना के तहसीलदार लालता प्रसाद और राजस्व विभाग की टीम फोर्स के साथ पहुंची थी. इसी बीच दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र और वीरेश्वर मौके पर आ गए. दोनों अपनी-अपनी बात कहने लगे. इसी बीच राजस्व की टीम और वीरेश्वर के बीच नोकझोंक होने लगी.

Advertisement
X
घटना कैमरे में कैद.
घटना कैमरे में कैद.

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जमीनी विवाद के निपटारे करने गए तहसीलदार को एक पक्ष ने गाल पर थप्पड़ जड़ दिया और तहसीलदार नीचे गिर गए. मुश्किल से पुलिस ने उन्हें उठाया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जहां दोनों को जेल भेज दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के जसराना के गांव नगला तुर्सी में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर शनिवार को जसराना के तहसीलदार लालता प्रसाद और राजस्व विभाग की टीम फोर्स के साथ पहुंची थी. इसी बीच दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र और वीरेश्वर मौके पर आ गए. दोनों अपनी-अपनी बात कहने लगे. इसी बीच राजस्व की टीम और वीरेश्वर के बीच नोकझोंक होने लगी.

ये भी पढ़ें- UP: जेल में बंद 25 साल के युवक की मौत के बाद मचा बवाल, दंगाइयों ने की पत्थरबाजी  

'थप्पड़ लगते ही तहसीलदार नीचे गिरा'

इस दौरान तहसीलदार ने वीरेश्वर के ऊपर थप्पड़ मारने के नियत से हाथ उठाया, तो वीरेश्वर ने तहसीलदार को ही कसकर थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान तहसीलदार नीचे गिर गया. पुलिस ने मौके पर मौजूद दोनों आरोपियों धर्मेंद्र और वीरेश्वर को गिरफ्तार कर लिया. लेखपाल की तहरीर पर थाना प्रभारी अंजेश कुमार ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

जसराना थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार ने फोन पर बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. मुकदमा अपराध संख्या 248/24 दिनांक 22.6.24 में धारा 332/ 353 और 504 IPC में किया जा चुका है. मुकदमा लेखपाल ने दर्ज कराया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement