scorecardresearch
 

इटावा में जिन यादव कथावाचकों से हुई बदसलूकी, उनपर ब्राह्मण महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप, SP ऑफिस पहुंचकर कही ये बात

Etawah Yadav KathaVachak News: इटावा जिले में जिन यादव कथावाचकों के साथ मारपीट हुई थी, अब उस मामले में नया मोड़ आ गया है. वायरल हुए वीडियो में यादव कथावाचक जिस महिला के पैर छूते हुए दिख रहे हैं, उस महिला रेनू तिवारी ने कथावाचक मुकुट मणि यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फिलहाल, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Advertisement
X
इटावा में आए यादव कथावाचकों पर लगे आरोप
इटावा में आए यादव कथावाचकों पर लगे आरोप

इटावा में यादव कथावाचकों से बदसलूकी का मामला तूल पकड़ चुका है. हालांकि, पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन इस बीच आरोपी पक्ष ने एसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़ितों के खिलाफ ऐसे आरोप लगा दिए, जिससे इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

दरअसल, जिस भागवत कथा में यादव कथावाचकों के साथ बदसलूकी हुई थी, उस भागवत कथा में शामिल रही महिला रेनू तिवारी सामने आई हैं. रेनू वहीं महिला हैं, वायरल वीडियो में जिनके पैर कथावाचक छूते हुए दिख रहे हैं और माफी मांगते भी नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- इटावा के यादव कथावाचकों को अखिलेश ने किया सम्मानित, बोले- 'कृष्ण भक्तों को अगर रोका जाएगा तो…'

अब रेनू तिवारी ने कथावाचक मुकुट मणि यादव और संत सिंह यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि भागवत कथा के दौरान मुकुट मणि ने उनके साथ छेड़खानी की थी. इसकी शिकायत लेकर वह अपने पति के साथ एसपी से मिलने पहुंची. उन्होंने जांच और कार्रवाई की मांग की है. 

महिला ने लगाए कथावाचक पर गंभीर आरोप 

बकेवर थाना क्षेत्र के दांदरपुर गांव निवासी रेनू तिवारी के मुताबिक, हमारे यहां भागवत कथा करने के लिए मुकुट मणि यादव, संत सिंह यादव और उनके साथी आए थे. प्रथम दिवस की कथा के बाद जब मैं उन्हें भोजन करवा रही थी तब कथावाचक ने मेरी उंगली पकड़कर मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की. इस दौरान कथावाचक का सहयोगी भी साथ था. उसी वक्त मैंने अपने पति से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद वहां मौजूद लड़कों को गुस्सा आ गया और उन्होंने कथावाचक और उनके साथियों को घेर लिया.
 
रेनू के पति जयप्रकाश तिवारी ने कहा- हम दोनों हरिद्वार में रहते हैं और प्राइवेट नौकरी करते हैं. दांदरपुर गांव में कथा के सिलसिले में आए थे. जैसे ही शाम को उन लोगों (कथावाचकों) ने मेरी पत्नी के साथ बदतमीजी की, तो हम सब लोगों ने उनका विरोध किया. इस दौरान उन्होंने (कथावाचकों) हमें धमकाया और दावा किया कि उनका संबंध एक राजनीतिक पार्टी और उसके नेता से है. यह भी धमकी दी कि घर से उठवा लेंगे. बाद में पता चला कि ये लोग यादव बिरादरी से हैं. इस घटना से हमारे अंदर डर बैठ गया है. 

Advertisement

और पढ़ें- 'हमने जाति नहीं छुपाई, यादव सुनते ही बोले ये ब्राह्मणों का गांव है...', इटावा में कथावाचक पिटाई कांड की कहानी उसी की जुबानी

हालांकि, रेनू और जयप्रकाश ने यह भी कहा कि लोगों को कथावाचकों के साथ गलत सुलूक नहीं करना चाहिए था. यह कहीं से भी ठीक नहीं है. फिलहाल, मामले की शिकायत अधिकारियों से कर दी है. जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन मिला है. रेनू तिवारी के साथ बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे.   

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की शिकायत का संज्ञान लिया गया है. गंभीरता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसी हिसाब से एक्शन लिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement