scorecardresearch
 

महिला IAS जब अचानक करने लगीं डांस, वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) है. वो केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की डीएम हैं.

Advertisement
X
IAS दिव्या एस अय्यर का डांस वीडियो वायरल (फोटो- फ़ेसबुक)
IAS दिव्या एस अय्यर का डांस वीडियो वायरल (फोटो- फ़ेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केरल की डीएम का वीडियो आया सामने
  • छात्रों संग कर रहीं डांस

IAS Officer Dance Video: सोशल मीडिया पर केरल की एक आईएएस अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला आईएएस छात्रों संग डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 'नगाड़ा संग ढोल..' गाने पर आईएएस को डांस करते देख यूजर्स ने रिएक्ट किया है. 

बता दें कि वायरल वीडियो में छात्रों संग डांस करते हुए दिख रहीं महिला आईएएस का नाम दिव्या एस अय्यर (IAS Divya S Iyer) है. वो केरल के पथानामथिट्टा (Pathanamthitta) जिले की डीएम हैं. एक वीडियो में आईएएस दिव्या को छात्रों के ग्रुप के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के गाने 'नगाड़ा संग ढोल..' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. 

इस वीडियो को अजिन पथनमथिट्टा नाम के यूजर द्वारा फेसबुक पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- 'छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स.' वीडियो के मुताबिक, आईएएस महात्मा गांधी विश्वविद्यालय (MG University, Kerala) के आर्ट फेस्टिवल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं. इसी दौरान छात्र-छात्राओं के साथ आईएएस दिव्या एस अय्यर ने डांस किया. 

वीडियो को नेटिज़न्स काफी पसंद कर रहे हैं. बच्चों का उत्साह बढ़ाने और उनके साथ घुलने-मिलने के लिए यूजर्स आईएएस दिव्या की तारीफ कर रहे हैं. स्थानीय समाचार रिपोर्टों के अनुसार, अय्यर 'दीपकझ्चा' (Deepakazhcha) का उद्घाटन करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थीं, जहां छात्रों के बार-बार अनुरोध करने के बाद वह डांस में शामिल हुईं. 

Advertisement

फिलहाल सोशल मीडिया पर केरल की आईएएस अधिकारी दिव्या एस अय्यर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हजारों लोग उनका वीडियो देख चुके हैं. यूजर्स की प्रतिक्रिया- 

यूजर्स ने किया रिएक्ट


 

Advertisement
Advertisement