scorecardresearch
 

खुद स्पर्म इंजेक्ट कर प्रेग्नेंट हुई लड़की, दिया बच्चे को जन्म, लोग हैरान

लड़की ने बताया है कि कैसे वो सीरिंज का इस्तेमाल स्पर्म इंजेक्ट करने के लिए किया करती थीं. 19 साल की उम्र में उन्होंने इस प्रक्रिया से एक बच्चा कंसीव कर लिया और अब वो एक बेटी की मां हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर खुद लड़की ने ये दावा किया है.

Advertisement
X
खुद लड़की ने वीडियो शेयर कर किया दावा (Pic: tiktok/shannonnazarowicz)
खुद लड़की ने वीडियो शेयर कर किया दावा (Pic: tiktok/shannonnazarowicz)

एक लड़की ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ऐसा खुलासा किया कि लोग हैरान रह गए. लड़की ने दावा किया कि प्रेग्नेंट होने लिए उसने कालपोल इंजेक्शन की सीरिंज का इस्तेमाल किया. इससे वो ना सिर्फ प्रेग्नेंट हुई बल्कि एक स्वस्थ बच्चे को भी जन्म दिया.

23 साल की इस युवती का नाम शैनन नाजरोविज है. वह इंग्लैंड के मैनचेस्टर की रहने वाली हैं. द सन के मुताबिक, उन्होंने बताया है कि कैसे वो कालपोल सीरिंज का इस्तेमाल स्पर्म इंजेक्ट करने के लिए किया करती थीं. 19 साल की उम्र में उन्होंने इस प्रक्रिया से एक बच्चा कंसीव कर लिया और अब वो एक बेटी की मां हैं. 

Credit: tiktok/@shannonnazarowicz

शैनन अपनी बेटी ओशन को लेकर अक्सर टिकटॉक पर वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक टिकटॉक वीडियो में जब उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो लोगों को यकीन नहीं हुआ. शैनन जिस तकनीक से प्रेग्नेंट हुईं उन्होंने उसे Home Insemination बताया है. 

शैनन ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने स्पर्म डोनर की खोज की. इसमें उन्हें ज्यादा समय नहीं लगा. उसे खोजने और मेडिकल रिकॉर्ड देखने के तीन महीने के भीतर कैलपोल सीरिंज का उपयोग करके वो प्रेग्नेंट हो गईं. इस प्रक्रिया को उन्होंने Home Insemination बताया. 

Advertisement

शैनन ने यह भी बताया कि उन्होंने डोनर और सीरिंज का इस्तेमाल किया क्योंकि वह समलैंगिक (Gay) हैं. शैनन कहती हैं कि ऐसा लगता है कि लोग अभी भी आश्वस्त नहीं हैं कि यह काम कर सकता है. इसलिए इसको लेकर मैंने कई वीडियो बनाए हैं.
 

Expensive Fruit: 15 बुलेट बाइक की कीमत के बराबर है इस फल का रेट..

Advertisement
Advertisement