scorecardresearch
 

मोबाइल की ऐसी लत... टीचर ने फोन छीना तो 15 साल के बच्चे ने कर दिया हमला, Video वायरल

School Mobile Phone Ban: स्कूल में एक लड़के से टीचर ने मोबाइल फोन छीन लिया था. जिसके बाद उसने अपने टीचर की ही पिटाई कर दी. इसका वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. बच्चे के परिवार को स्कूल की तरफ से लेटर भेजा गया है.

Advertisement
X
स्कूल में स्टूडेंट ने टीचर को पीटा (तस्वीर- ट्विटर)
स्कूल में स्टूडेंट ने टीचर को पीटा (तस्वीर- ट्विटर)

बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी को मोबाइल फोन की लत लग चुकी है. लेकिन स्कूलों में पढ़ाई के दौरान इसके इस्तेमाल पर बैन है. फिर भी न केवल भारत बल्कि दुनिया के तमाम मुल्कों में बच्चे चोरी छिपे स्कूल में भी फोन इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं.

कई बार तो परीक्षा तक में फोन साथ लेकर चले जाते हैं. कुछ ऐसा ही अमेरिका के ह्यूस्टन में हुआ है. लेकिन मामला तब ज्यादा गड़बड़ा गया, जब बच्चे ने फोन को लेकर अपने टीचर की ही पिटाई कर दी.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 15 साल के इस बच्चे ने अपना फोन वापस लेने के लिए टीचर को मुक्का मारा. इसका एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्टूडेंट टीचर पर जोर से चिल्लाता हुआ अपना फोन मांगता है.

इसके बाद वो टीचर के मुंह पर मुक्का मार देता है. ये मामला ह्यूस्टन के लमार हाई स्कूल का है. बच्चे के परिवार को एक लेटर भेजा गया है. इसमें परिवार से कहा गया है कि इस तरह के व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा दोबारा न हो, इसके लिए प्रशासन कुछ तरीके तलाशने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement

स्टूडेंट ने टीचर को पीटा (तस्वीर- ट्विटर)

टीचर्स फेडरेशन ने जारी किया बयान

टीचर और स्टूडेंट दोनों की पहचान अभी नहीं बताई गई है. वीडियो में स्टूडेंट जोर से चिल्लाता हुआ नजर आता है, जबकि टीचर शांति से उसे बैठने को बोलता है. टीचर को मुंह पर मुक्का मारे जाने के बाद आसपास खड़े लोग चिल्लाने लगते हैं. मामले में अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टीचर्स की तरफ से कहा गया है कि बच्चे ने बड़ी गलती कर दी है.

एएफटी टेक्सास के प्रेजीडेंट जेफ कापो ने बच्चे को सजा देने की अपील की. साथ ही कहा कि उसे स्कूल से निकाले जाने का वह समर्थन करते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2021-2022 में स्कूल टाइम में इस तरह की 520 घटनाएं हुई हैं, जो बीते पांच साल में हुई घटनाओं का दो गुना है. 

टीचर ने बच्चों को डांस करते-करते सिखा दिया पहाड़ा, वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement