scorecardresearch
 

गजल गायक तलत अजीज के साथ रोमांस करेंगी रेखा?

'फितूर' में रेखा गजल सिंगर तलत अजीज के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी. बॉलीवुड में खबर गर्म है कि कश्मीर में इस फिल्म की पहले दौर की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है.

Advertisement
X
Rekha and Talat Aziz
Rekha and Talat Aziz

'फितूर' में रेखा गजल गायक तलत अजीज के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी. बॉलीवुड में खबर गर्म है कि कश्मीर में इस फिल्म की पहले दौर की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है.

'फितूर' में तलत अजीज के काम करने की खबर अगर सही है तो यह उनकी पहली फिल्म होगी. बताया जा रहा है कि 'फितूर' में रेखा का लुक 'उमराव जान' वाला होगा और तलत डिप्लामेट के किरदार निभा रहे हैं.

रेखा और तलत के अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर काम कर रहे हैं. 'फितूर' का निर्देशन 'काय पो चे' फेम डायरेक्टर अभिषेक कपूर कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement