scorecardresearch
 

सोनम ने रेखा से छीना विज्ञापन बोलीं, 'मैं हूं हंगरी वूमन'

अभिनेत्री सोनम कपूर ने खुद को बॉलीवुड की 'हंगरी यंग वुमन' बताया है.

Advertisement
X
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

अभिनेत्री सोनम कपूर ने खुद को बॉलीवुड की 'हंगरी यंग वुमन' बताया है. उन्होंने कहा, "भूख आपको बदल देती है. जब मेरी उस भूख वाली स्थिति में मेरे सामने से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति मेरा हाल भांप सकता है. मुझे जब भूख लगी होती है तब मैं बिल्कुल बदल जाती हूं और बॉलीवुड की हंगरी यंग वूमैन बन जाती हूं." 'डॉली की डोली' का पहला मोशन पोस्टर

सोनम इन दिनों एक चॉकलेट ब्रांड के विज्ञापन में नजर आ रही हैं. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सोनम ने कहा कि जब उनके पेट में चूहे कूदते हैं तो वह अभिनेत्री से इतर एक अलग इंसान हो जाती हैं.

सोनम फिलहाल जो विज्ञापन कर रही हैं, उसे पहले रेखा और उर्मिला मातोंडकर ही कर रहे हैं. सोनम ने हंसते हुए कहा कि यह विज्ञापन करने के पीछे एक कारण यह भी है कि उनके घर चॉकलेट की सप्लाई होती रहेगी.

Advertisement
Advertisement