scorecardresearch
 

Video: शोर-शराबे की शिकायत पर पहुंची पुलिस, खुद लगाने लगी ठुमके!

एक पार्टी को लेकर पुलिस को शिकायत मिली कि वहां जमकर शोरशराबा हो रहा है, लेकिन पुलिस वहां पहुंची तो खुद ही नाचने लगी. पुलिस के थिरकने का वीडियो वायरल है.

Advertisement
X
जब शादी में पहुंची पुलिस खुद ही नाचने लगी (Credit: Instagram / Kanda Productions)
जब शादी में पहुंची पुलिस खुद ही नाचने लगी (Credit: Instagram / Kanda Productions)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिका के कैलिफोर्निया का है मामला
  • डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ

एक पंजाबी प्री वेडिंग सेरेमनी में पुलिस पहुंची, उन्‍हें शिकायत मिली कि पार्टी में शोर-शराबा हो रहा है. लेकिन, जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उन्‍होंने वहां जमकर डांस किया, पुलिस की टीम को ऐसा करते देख वहां मौजूद मेहमान भी हैरान रह गए. वहीं, पुलिस को नाचते देख ये वीडियो वायरल हो गया है. 

ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. मनविंदर तूर की मंगेतर से चंद दिनों में शादी होने वाली है. ऐसे में शादी से पहले होने वाली रस्‍मों की तैयारी भी जोर-शोर में चल रही थी.

इस दौरान Jaggo ceremony के दौरान उनके दोस्‍त और रिश्‍तेदार भी तूर की आंटी के यहां पहुंचे थे. सभी लोग जमकर जश्‍न मना रहे थे. म्‍यूजिक भी जोर से बज रहा था. इसके बाद कुछ लोगों ने शोर शराबे को लेकर San Joaquin County Sheriff's Office से शिकायत की. 

जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, पुलिस को देखकर परिजन घबरा गए. लेकिन इसके बाद पुलिस ने जो किया उससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. दरअसल, शादी में बज रहे म्‍यूजिक को सुनकर ये पुलिस वाले भी थिरकने लगे और उन्‍होंने जमकर ठुमके लगाए. जैसे ही ये पुलिसकर्मी पार्टी में पहुंचे उन्‍होंने डांस फ्लोर पर जमकर पंजाबी गाने पर डांस किया. 

Advertisement


हमें लगा म्‍यूजिक बंद करवा देंगे...
मनप्रीत तूर के परिवार ने ABC10 से बात करते हुए कहा कि म्‍यूजिक बहुत तेज था. क्‍योंकि शादी आउटडोर में हो रही थी. परिवार ने कहा कि पहले पुलिसवालों को देखकर वे घबरा गए थे. पहले परिजनों को लगा कि पुलिस वाले पार्टी को बंद करवा देंगे, लेकिन जब उन्‍होंने डांस किया तो मनप्रीत का परिवार हैरान रह गया.

पुलिस ने कहा थैंक्‍स 
ABC10 की एंकर मेडिसन वाडे के ट्वीट पर San Joaquin County Sheriff’s Office पुलिस ने जवाब दिया. दरअसल, मेडिसन ने शादी में पुलिस का नाचते हुए वीडियो ट्वीट किया था. ट्वीट में पुलिस की ओर से कहा गया, हमारे डिप्‍टी मेहमान नवाजी देखकर काफी खुश हुए, ये बात नोटिस करनी चाहिए कि मकान मालिक म्‍यूजिक की आवाज कम करने के लिए सहमत हो गए थे. 
 

 

Advertisement
Advertisement