scorecardresearch
 

लॉलीवुड क्वीन मीरा हॉलीवुड में होंगी टॉपलेस?

पाकिस्तानी हीरोइनों को अकसर उनकी बोल्डनेस के लिए ज्यादा पहचाना जाता है. कुछ दिन पहले तक जहां वीना मलिक ने अपनी बोल्ड अदाओं से हल्ला बोल रखा था, वहीं एक और पाकिस्तानी हीरोइन बोल्डनेस की एबीसीडी फिर से पढ़ाने जा रही हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तानी हीरोइनों को अकसर उनकी बोल्डनेस के लिए ज्यादा पहचाना जाता है. कुछ दिन पहले तक जहां वीना मलिक ने अपनी बोल्ड अदाओं से हल्ला बोल रखा था, वहीं एक और पाकिस्तानी हीरोइन बोल्डनेस की एबीसीडी फिर से पढ़ाने जा रही हैं.

साल 2004 में लंबे समय बाद किसी पाकिस्तानी अदाकारा ने बॉलीवुड में कदम रखा था और वह नाम था मीरा. फिल्म थी नज़र. वही मीरा अब बोल्डनेस की सभी हदें तोड़ने जा रही हैं. बॉलीवुड में किस्मत आजमाने वाली मीरा अब हॉलीवुड में टॉपलेस होने जा रही हैं.

खबरों पर यकीन करें तो उन्हें हॉलीवुड की एक फिल्म ऑफर हुई है, जिसमें उन्हें टॉपलेस सीन करने पड़ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो बात शुरुआती दौर में है. आने वाले कुछ दिनों में मीरा लॉस एंजिल्स जाकर चीजों को फाइनल कर सकती हैं.

मीरा का इस बारे में कहना है कि यह फिल्म कुछ-कुछ एंजेलिना जोली की 'जिया' और जूलिया रॉबर्ट्स की 'प्रिटी वुमन' जैसी है. यह एक वूमन ओरिएंटेड फिल्म है. यह वही मीरा हैं, जिन्होंने नजर में फिल्म के हीरो अश्मित पटेल के साथ किस सीन किए थे और जो काफी विवादों में रहे थे. इसे लेकर उन्हें कई तरह की धमकियां भी मिली थीं. इन दिनों वे हिंदी फिल्म 'बंपर ड्रॉ' की शूटिंग में बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement