scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम पर टीचर ने डाला अपना 'हॉट' वीडियो, हो गई स्कूल से 'छुट्टी'

रूस की एक टीचर ने अपने इंस्टाग्राम पर कपड़े उतराने वाले स्ट्रिप डांस का वीडियो डाल दिया. जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. स्कूल प्रशासन को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे स्कूल से निकाल दिया.

Advertisement
X
Image: Viktoria Kashirina
Image: Viktoria Kashirina
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कूल की टीचर ने स्ट्रिप डांस का डाला वीडियो
  • बच्चों के पेरेंट्स और स्कूल ने जताई आपत्ति
  • वीडियो ना हटाने पर स्कूल ने जॉब से निकाला

रूस की 23 वर्षीय टीचर का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ कि अब उसे अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. दरअसल, इस स्कूली टीचर का उकसाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसमें वो अपने कपड़े उतारते हुए बेडरूम में दिख रही है.

'डेली स्टार' की खबर के मुताबिक, विक्टोरिया काशीरिना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया था. इसमें देखा जा सकता है कि वह स्कूल से आने के बाद पहले अपना कोट उतारती है. फिर धीरे-धीरे सभी कपड़े उतारने लगती है. इस दौरान वह बेहद अश्लील पोज भी दे रही होती है.

इस स्ट्रिप डांस के वीडियो को देखने के बाद काशीरिना के माता-पिता ने उसे खूब डांटा भी. लेकिन जब स्कूल वालों तक ये वीडियो पहुंचा तो, उन्होंने इसे बेहद शर्मनाक हरकत बताया. स्कूल प्रशासन ने कहा कि इससे स्कूल के बच्चों पर गलत असर पड़ेगा.

एक स्टूडेंट की मां ने इस पर कहा, ''कृपया इस तरह के अश्लील वीडियो पोस्ट न करें, या अपने सोशल मीडिया को बंद करें. आपको भले ही इसे पॉपुलेरिटी मिल रही है. लेकिन मेरी बेटी ने भी इस वीडियो को देखा और उस पर इसका गलत असर पड़ सकता था.''

Advertisement

एक अन्य स्टूडेंट के पेरेंट्स ने वीडियो पर आपत्ति जताते हुए कहा, ''बतौर शिक्षक यह सब करना आपको शोभा नहीं देता. बच्चे अगर इसे देखेंगे तो क्या सोचेंगे?''

Image: Viktoria Kashirina
Image: Viktoria Kashirina

वहीं, एक स्कूल टीचर ने कहा, ''अगर आपको ऐसी हरकतें करनी हैं तो इसे सोशल मीडिया पर ना डालें. या फिर सभी बच्चों को ब्लॉक कर देना चाहिए था जिससे वे इस वीडियो को ना देख पाएं.'' इसके अलावा टीचर ने काशिरिना की मां को सलाह दी कि उन्हें अपनी बेटी की इन हरकतों पर नजर रखनी चाहिए.

दूसरी तरफ, इस पर काशीरिना ने कहा कि उसने ऐसा कुछ भी गलत काम नहीं किया है. वह पिछले कई सालों से पोल डांसिंग कर रही है. और इसका वीडियो बनाने का उसका बहुत पुराना सपना था. उसने बताया कि जब एक स्टूडेंट की मां ने उसे अकाउंट डिलीट करने के लिए कहा तो उसने उस महिला और उसकी बेटी को ही ब्लॉक कर दिया.

जब स्कूल के डायरेक्टर ने काशीरिना को वो वीडियो डिलीट करने के लिए कहा. तभी उसने उन्हें भी मना कर दिया. जिस पर डायरेक्टर ने कहा, ''मेरे खुद के दो बच्चे हैं और मैं समझता हूं कि बच्चों के पेरेंट्स ने बिल्कुल सही किया. तुम वीडियो भी डिलीट नहीं करना चाहतीं. इसलिए हम तुम्हें नौकरी से निकालते हैं.''

Advertisement
Advertisement