scorecardresearch
 

मछली की जगह मछुआरों के जाल में फंसा 'खजाना', हुआ मालामाल!

मछुआरों का एक दल (Fisherman) समुद्र में मछली पकड़ने गया था. लेकिन उनके जाल में मछली की जगह ऐसी चीज फंसी कि उसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी.

Advertisement
X
समुंदर से मिले एपल प्रॉडक्ट्स (फोटो- टिकटॉक)
समुंदर से मिले एपल प्रॉडक्ट्स (फोटो- टिकटॉक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समुंदर से मिले एपल प्रॉडक्ट्स के बॉक्स
  • मछुआरों की किस्मत चमकी
  • समुंदर में तैरते मिले एपल प्रॉडक्ट्स के बॉक्स

इंडोनेशिया में मछुआरों का एक दल (Fisherman) समुद्र में मछली पकड़ने गया था. लेकिन उनके जाल में मछली की जगह ऐसी चीज फंसी कि उसने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी. दरअसल, मछली की जगह मछुआरों के जाल में कई बॉक्स फंस गए थे और जब उन्होंने इन बॉक्सेज को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए.

स्थानीय न्यूज वेबसाइट Suara के मुताबिक़, मछुआरे के हाथ समुद्र से मछलियों की जगह आईफोन प्रॉडक्ट्स के कई बॉक्स (Apple IPhone) लग गए थे. इन बॉक्सेज में आईफोन्स, आईपैड्स (iPads) और मैकबुक (MacBooks) भरे पड़े थे. जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में थी. 

एक मछुआरे ने इस घटना का वीडियो बनाकर अपने टिकटॉक (TikTok Video) अकाउंट पर शेयर कर दिया. जो देखते ही देखते वायरल हो गया. उसने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'किस्मत ऐसे पलटती है.' वीडियो में दिखाया गया कि नाव में कई बॉक्सेज रखे हैं और मछुआरे हाथ में आईपैड्स और मैकबुक पकड़े हुए हैं. 

समुंदर में मिले सामान को दिखाता शख्स (TikTok)

ऐसे पलटी किस्मत

रिपोर्ट के अनुसार, मछुआरों का एक दल बांग्का बेलितुंग की नदी में मछली पकड़ने गया था. इस बीच उनकी नजर पानी में तैरते कुछ बॉक्सेज पर पड़ी. वे नाव को बॉक्सेज के नजदीक ले गए और उनको नाव पर ले आए. जैसे ही उन्होने बॉक्सेज को खोलकर देखा तो उनकी आंखें फ़टी रह गई. दरअसल, इन सभी बॉक्स में एपल के प्रॉडक्ट्स भरे हुए थे. जिसमें महंगे आईफोन्स, आईपैड्स और मैकबुक जैसे प्रॉडक्ट्स शामिल थे.

Advertisement
फोटो- टिकटॉक

टिकटॉक पर मछुआरों के वीडियो को 1.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. साथ ही 118,500 यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है. लाखों लोगों ने इस पर कमेंट्स भी किए हैं. फिलहाल, इस घटना के बाद मछुआरों की किस्मत लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Advertisement
Advertisement