scorecardresearch
 

महिला कर्मचारी ने उड़ाए कॉलेज के अरबों रुपये, 8 साल तक किसी को भनक नहीं लगी!

अरबों रुपये का घपला करने के बाद महिला कर्मचारी शानदार जीवनशैली बिताती रही. हालांकि, अब उसे कोर्ट ने चोरी का दोषी का पाया है. उसे 23 साल जेल की सजा हो सकती है.

Advertisement
X
महिला कर्मचारी Jamie Petrone अपने पति के साथ (फोटो- इंस्टाग्राम)
महिला कर्मचारी Jamie Petrone अपने पति के साथ (फोटो- इंस्टाग्राम)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला कर्मचारी दोषी करार
  • जॉर्जिया की रहने वाली महिला

एक महिला कर्मचारी को अपने संस्थान से तीन अरब रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी करने के मामले में दोषी पाया गया. उसने लग्जरी लाइफस्टाइल बिताने के लिए अरबों रुपये के सामान चोरी किए थे.

चोरी के सामान को बेचने के बाद जो पैसे उसे मिले, उससे उसने महंगी कारें और प्रॉपर्टीज खरीदीं. कोर्ट ने महिला को 23 साल तक की जेल की सजा सुनाई जा सकती है. 

जॉर्जिया की रहने वाली इस कर्मचारी का नाम जेमी पेट्रोन (Jamie Petrone) है, जो 42 साल की है. जेमी याले स्कूल ऑफ मेडिसिन (Yale School of Medicine) में काम करती थी, जहां से उसने संस्थान के लिए कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े सामान खरीद में अरबों का घपला और चोरी किए. जेमी पेट्रोन को हाल ही में धोखाधड़ी और टैक्स चोरी के मामले में दोषी ठहराया गया है. 

अदालत के दस्तावेजों और बयानों के अनुसार, याले यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में काम करने वाली पेट्रोन के पास वित्त और प्रशासन का जिम्मा था. पेट्रोन को संस्थान के फंड से 7 लाख रुपये तक की खरीदारी करने के लिए अधिकृत किया गया था. लेकिन उसने नियमों को ताक पर रखते हुए इससे कई गुना कीमत के सामान ऑर्डर कर दिए. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई, टैबलेट, आईपैड सहित इलेक्ट्रॉनिक्स के लाखों डॉलर का जो ऑर्डर आया था, पेट्रोन ने बाहर बेच दिया. 

Advertisement

इसके लिए उसने संस्थान के ईमेल से भी खिलवाड़ किया. हैरानी की बात यह है कि जेमी पेट्रोन ये फ्रॉड आठ साल तक करती रही और याले यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन को तीन अरब रुपये से अधिक की चपत लग गई. 

विदेश ट्रिप पर Jamie Petrone अपने पति के साथ (फोटो- इंस्टाग्राम)

प्रॉपर्टी खरीद, विदेश की यात्राएं, महंगी कारें

अभियोजकों ने कहा कि पेट्रोन ने चोरी के सामान की बिक्री से मिले पैसों से प्रॉपर्टी खरीदी, विदेश की यात्राएं की, महंगी कारें खरीदी. कुल मिलाकर उसने पति और बच्चों संग लग्जरी जिंदगी बिताई. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, उसके पास से दो मर्सिडीज-बेंज, दो कैडिलैक एस्क्लेड्स, एक डॉज चार्जर और एक रेंज रोवर को जब्त किया गया है.

अभियोजकों ने यह भी कहा कि पेट्रोन चोरी के उपकरणों से कमाए पैसे पर टैक्स का भुगतान करने में भी विफल रही. फिलहाल उसे कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जल्द ही सजा सुनाई जाएगी. 

Advertisement
Advertisement