scorecardresearch
 

बिल्ली के बच्चे को अपना बच्चा समझकर कुत्ता करने लगा प्यार-दुलार, वीडियो वायरल

आमतौर पर कुत्ते को देखते ही बिल्ली डर से भाग जाती है लेकिन इस वीडियो में दोनों के प्यार को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में न केवल वो साथ हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ माता-पिता और बच्चों के समान लगाव भी है..

Advertisement
X
जब बिल्ली के बच्चे को प्यार करने लगा कुत्ता
जब बिल्ली के बच्चे को प्यार करने लगा कुत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिल्ली के बच्चे को कुत्ता समझने लगा अपना बच्चा
  • कुत्ता करने लगा बिल्ली के बच्चे से प्यार, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. ऐसे में एक कुत्ते और बिल्ली के बच्चे का वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. सबसे पहले रेडिट पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में, एक कुत्ता और बिल्ली के बच्चे के बीच मनमोहक लड़ाई देख सकते हैं. 

दरअसल कुत्ते को लगता है कि वह (बिल्ली) उसका बच्चा है. हालांकि आमतौर पर कुत्ते को देखते ही बिल्ली डर से भाग जाती है लेकिन इस वीडियो में दोनों के प्यार को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में न केवल वो साथ हैं बल्कि एक-दूसरे के साथ माता-पिता और बच्चों के समान लगाव भी है..

काले और सफेद रंग का कुत्ता यह सुनिश्चित करने के उसकी तरफ देखता रहता है कि कहीं उसे (बिल्ली के बच्चे) को चोट तो नहीं पहुंच रही है. इसके बाद कुत्ता खुशी से बिल्ली के साथ खेलना जारी रखता है.

वीडियो को लेकर बताया गया है कि बिल्ली के बच्चे के प्रति कुत्ते के मन में कुछ हद तक मां जैसी भावना विकसित हो गई है और वह उसे अपना बच्चा मानने लगा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "मेरा कुत्ता और उसका बच्चा"

Advertisement

कुत्ते के साथ खेल रहा बिल्ली का बच्चा कुत्ते को उसकी नाक पर काटने की कोशिश करता है लेकिन जब आप पूरा वीडियो देखेंगे तो लगेगा वास्तव में  दोनों को एक-दूसरे से बेहद प्यार है.

28 सेकंड का यह वीडियो क्लिप रेडिट पर खूब प्यार बटोर रहा है. लोग इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement