scorecardresearch
 

इंटरनेट पर चुंबन का वीडियो जारी होने पर प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

इंटरनेट पर एक छात्रा की अपने सहपाठी का चुंबन लेती विडियो क्लीपिंग जारी होने के बाद उस 18 वर्षीय स्कूली छात्रा और उनके प्रेमी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X

इंटरनेट पर एक छात्रा की अपने सहपाठी का चुंबन लेती विडियो क्लीपिंग जारी होने के बाद उस 18 वर्षीय स्कूली छात्रा और उनके प्रेमी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने बताया कि लड़की यहां कक्षा 12 वीं की छात्रा थी. उसका और 27 वर्षीय प्लंबर , जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह उसका ब्वायफ्रेंड था ,दोनों के शव यहां एक पेड़ से लटकते पाए गए.

लड़की के परिवार का कहना है कि वह  रात से लापता थी. सुबह लड़की का शव बरामद किया गया तब उसने ‘मंगलसूत्र’ पहना हुआ था और पारंपरिक शादीशुदा हिन्दू महिला की तरह उसने माथे पर सिंदूर लगा रखा था.

उन्होंने बताया कि लड़की को एक सहपाठी का चुंबन लेते दिखाने वाली एक विडियो एक अन्य छात्र ने कुछ दिन पहले अपने मोबाइल फोन के कैमरे से रिकार्ड की थी और इसे इंटरनेट पर अपलोड कर दिया. यह क्लिपिंग एमएमएस के तौर पर भी वितरित की गयी थी.
स्कूल के अभिभावक शिक्षक संघ द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के आधार पर मोबाइल फोन से इंटरनेट कैफे में विडियो को सीडी पर कॉपी करने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement