scorecardresearch
 

सभी सरकारी स्‍कूल हैं हिंसा की फैक्‍ट्री: श्रीश्री रविशंकर

श्रीश्री रविशंकर ऐसा बोल सकते हैं, यकीन नहीं होता. लेकिन ये सच है कि उन्होंने सरकारी स्कूलों को नक्सल और हिंसा की फैक्ट्री करार दिया है.

Advertisement
X
श्रीश्री रविशंकर
श्रीश्री रविशंकर

श्रीश्री रविशंकर ऐसा बोल सकते हैं, यकीन नहीं होता. लेकिन ये सच है कि उन्होंने सरकारी स्कूलों को नक्सल और हिंसा की फैक्ट्री करार दिया है.

देश और दुनिया में जिनकी बातें पत्थर की लकीर मानी जाती हैं, आज उनकी जुबान ऐसी फिसली कि देश के सभी सरकारी स्कूलों पर ही सवाल खड़े कर दिए. ना कोई प्रमाण, ना कोई सर्वे, कोई कहने वाला नहीं, तो सरकारी स्कूलों की व्यवस्था पर ही खड़े कर दिए सवाल.

ना जाने श्रीश्री कितने निजी स्कूलों में गए हैं और ये समझ पाए हैं कि जिन माता-पिता के पास खाने को पैसे नहीं हैं, वो जेबकाटू निजी शिक्षा व्यवस्था में भला घुसने की कोशिश भी करें तो कैसे.

श्रीश्री रविशंकर के ये विवादित विचार प्रकट हुए थे RSS के एक स्कूल में. जाहिर है, RSS के मंच का विवाद कांग्रेस के लिए भी विषय तो बनेगा ही.

जाहिर है श्रीश्री ने जो बयान दिया है, वो आनेवाले दिनों में बवाल तो मचाएगा ही, उनके लिए भी बड़े सवाल खड़े करेगा.

Advertisement
Advertisement