भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तर प्रदेश में यात्रा पर निकले आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा है कि देश में भ्रष्टाचार लगातार पनप रहा है और सिर्फ अध्यात्म से ही इस बुराई को खत्म किया जा सकता है.
रविशंकर ने खुर्शीद क्लब मैदान में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘लोग कहते हैं कि आध्यात्मिक गुरु जन भ्रष्टाचार के बारे में बात क्यों करते हैं. वास्तविकता यह है कि अध्यात्म से ही भ्रष्टाचार समाप्त होगा.’
उन्होंने कहा ‘देश में अपनत्व और अध्यात्म का अभाव है जिसकी वजह से भ्रष्टाचार पनप रहा है. अब मैं भ्रष्टाचार के विरुद्ध खड़ा हो गया हूं.’
आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि किसानों के साथ देश में जितना अन्याय हुआ है, उतना किसी दूसरे वर्ग के साथ नहीं हुआ. दुनिया में सबसे ज्यादा अनाज और साग-सब्जी उगाने वाला देश भारत है, लेकिन फिर भी यहां ये चीजें महंगी हैं. दाल में कुछ तो काला है.
रविशंकर ने शराब को गरीबी का प्रमुख कारण बताते हुए कहा कि जब तक मदिरा बिकेगी तब तक निर्धनता बनी रहेगी. उन्होंने शराब रूपी बुराई के खात्मे में महिलाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया.