scorecardresearch
 

अनुष्‍का ने बांधे कैटरीना की तारीफों के पुल

एक मेकअप आर्टिस्ट को लेकर दोनों के बीच हुई तकरार की खबरों के बीच यशराज फिल्म की खोज अनुष्का शर्मा ने कहा है कि वे अपनी सह अभिनेत्री कैटरीना कैफ का बहुत सम्मान करती हैं और वे काफी खूबसूरत हैं.

Advertisement
X
कैटरीना, अनुष्‍का
कैटरीना, अनुष्‍का

एक मेकअप आर्टिस्ट को लेकर दोनों के बीच हुई तकरार की खबरों के बीच यशराज फिल्म की खोज अनुष्का शर्मा ने कहा है कि वे अपनी सह अभिनेत्री कैटरीना कैफ का बहुत सम्मान करती हैं और वे काफी खूबसूरत हैं.
फोटो गैलरी: सबकी जुबां पर कैटरीना का नाम...  

अनुष्का ने इस पूरे घटनाक्रम को ‘परेशान करने वाला’ बताया. एक साक्षात्कार में अनुष्का ने कहा, ‘मैं कभी ऐसे विवाद में नहीं पडूंगी, जिसमें कैटरीना के साथ मेरा टकराव हो. सही मायने में मैं उनका काफी सम्मान करती हूं. बाहरी दुनिया से यहां आकर किसी भी व्यक्ति के लिए अपना मुकान बना पाना आसान नहीं है. यह काफी मुश्किल है. बाहरी व्यक्ति होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपनी मजबूती को बनाए रखना काफी मुश्किल है. मैं उनका काफी सम्मान करती हूं.’
फोटो गैलरी: बॉलीवुड की जान बन गई है कैटरीना 

उन्होंने कहा, ‘एक मेकअप आर्टिस्ट के लिए झगड़ने वाली खबर बकवास है. यह काफी परेशान करने वाली है. मैं उनके (कैटरीना) साथ एक फिल्म कर रही हूं. मैं अपने साथ काम करने वाले सभी कलाकारों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखती हूं.’
फोटो गैलरी: देखें कैटरीना कैफ के ठुमके...

Advertisement
Advertisement